Deoria Murder Case: देवरिया सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, नरसंहार का मंजर देख हैरान

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज देवरिया सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले। उन्होंने, सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना स्थल का मुआयना भी किया। इस दौरान वो काफी हैरान नजर आए।

देवरिया सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

देवरिया: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया हत्याकांड (Deoria Murder Case) के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में सबसे पहले मृतक सत्यप्रकाश दूबे के घर गए। वहां, अखिलेश ने नरसंहार में मारे गए दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह घर के अंदर दाखिल हुए और नरसंहार के मजर को करीब से देखकर काफी हैरान हुए। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मौजूद रहे।

दोनों पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे अखिलेश यादव

सत्यप्रकाश दूबे के घर से निकलने के बाद अखिलेश यादव अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर भी पहुंचे। वहां मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रेम की पत्नी शीला और दो बेटियों मौजूद थी। अखिलेश यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया।

पूर्व सीएम के आगमन को लेकर रविवार की शाम से गांव के चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा था। देर शाम तक खुद आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम का खाका तैयार किया था। नरसंहार के बाद फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू है।

End Of Feed