Sitapur News: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के समूह को मारी टक्कर, हादसे में एक लड़की की मौत, 3 अन्य घायल
Sitapur News: उत्तर प्रदेश में बड्डूपुर स्थित भगौली तीर्थ जा रहे कांवड़ियों के एक समूह को सीतापुर में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़की की मौके पर मौत हो गई और 3 अन्य कांवड़िए घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
सीतापुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक की मौत
Sitapur News: पिछले कई दिनों से सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत की खबर सामने आ रही है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर, गाजीपुर सहित कई राज्यों से इस तरह के हादसे सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां कांवड़ियों का एक समूह जयरामपुर इलाके से गुजर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार कावड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़ें - Wayanad landslide: पीड़ितों के घरों में बढ़े चोरी के मामले, पुलिस ने बढ़ाई गश्त, बिना परमिशन नहीं मिलेगी एंट्री
कार की चपेट में आई लड़की की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बताया कि रविवार देर रात कांवड़ियों का एक समूह भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बाराबंकी जिले के बड्डूपुर स्थित भगौली तीर्थ जा रहा था। इस समूह में 17 वर्षीय नेहा भी शामिल थी। रंजन के अनुसार, कांवड़िये जब जयरामपुर इलाके से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में नेहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कांवड़िए, जिनकी पहचान अरुण (15), संजना (17) और रजनी (18) के रूप में हुई है, हादसे में घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बताया कि पुलिस ने कांवड़ियों के समूह को टक्कर मारने वाली कार बरामद कर ली है और उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में बड़ा सड़क हादसा, कार की टक्कर से 5 महिलाओं की मौत
बिहार को मिला गोल्ड मेडल, इस क्षेत्र में जीत लिया दिल; IITF-2024 में मिली जगह
Mumbai: नॉनवेज खाने पर अपमानित करता था प्रेमी! फांसी से लटक गई एयरोप्लेन की पायलट
दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह में है शिव मंदिर! हिंदू पक्ष ने रखी बड़ी मांग; कोर्ट ने लिया एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited