अखिलेश यादव की एक और रैली में उपद्रव, आजमगढ़ में जनसभा में मची भगदड़, देखें वीडियो

Akhilesh Yadav in rally in Azamgarh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ में जनसभा करने पहुंचे थे। जहां रैली में भगदड़ मच गई और पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा। रैली में मची भगदड़ का वीडियो नीचे दिया गया है।

stampede in Azamgarh rally

आजमगढ़ में रैली में उपद्रव

Akhilesh Yadav rally in Azamgarh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक और रैली में हंगामा हो गया। अखिलेश यादव आजमगढ़ में जनसभा करने के लिए पहुंच थे। वे लालगंड लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान सभा में बेकाबू कार्यकर्ताओं के कारण भगदड़ मच गई। भीड़ ने वहां पर बैरिकेडिंग भी तोड़ डाली। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

रैली में भगदड़ का वीडियो

आजमगढ़ में जनसभा में मची भगदड़ का वीडियो ऊपर दिया गया है। जिसमें आप बेकाबू भीड़ के कारण मची भगदड़ को देख सकते हैं। वीडियो में लोग कुर्सियां भी फेंकते हुए भी दिख रहे हैं।

संतकबीरनगर और फूलपुर में भी हुई थी भीड़ बेकाबू

पिछले एक हफ्ते में अखिलेश यादव की चुनावी सभा में तीसरी बार ऐसी स्थिति देखे को मिली है। जहां रैली की व्यवस्थाओं पर भीड़ भारी पड़ गई, जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिस कारण सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए थे। जिसके बाद संतकबीरनगर में भी अखिलेश यादव की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ आई। जिसे रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बेकाबू भीड़ अखिलेश यादव की कार तक पहुंच गई। पुलिस ने सुरक्षा में लेकर किसी तरह अखिलेश यादव को मंच तक पहुंचाया। इस दौरान बैरिकेडिंग, कुर्सियां और कूलर सब टूट गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited