Hathras Stampede: भोले बाबा के सत्संग में मारे गए 116 लोग, इतनी लाशें देख सिपाही को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

UP Policeman Heart Attack: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में करीब 116 लोगों की मौत हो गई है, वहीं लाशों के ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।

इतनी लाशों के ढेर देखकर एक सिपाही को हार्ट अटैक आ गया

मुख्य बातें
  • भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में करीब 116 लोगों की मौत हो गई है
  • लाशों का अंबार लगा वहीं इतनी लाशों के ढेर देखकर एक सिपाही को हार्ट अटैक आ गया
  • उसे तुरंत इलाज दिया पर उसकी मौके पर मौत हो गई

Hathras Stampede UP Policeman Heart Attack: हाथरस के सिकंदराराऊ के फ़ुलरई गांव में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि (narayan sakar hari bhole baba) के सत्संग में मची भगदड़ में करीब 116 लोगों की मौत हो गई है, इस घटना में लाशों का अंबार लग गया है वहीं एटा में इतनी लाशों के ढेर देखकर एक सिपाही को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

सिपाही जिसका नाम रवि कुमार था वो महज 32 साल का था, उसकी मेडिकल कॉलेज पर ड्यूटी लगी थी मेडिकल कॉलेज पर ही लाशें आ रही थीं। ड्यूटी के लिए काफी संख्या में पुलिस वाले भी पहुंच गए थे इसमें सिपाही रविकुमार भी शामिल था इतनी बड़ी संख्या में शवों को देख हालत बिगड़ गई।

End Of Feed