लोडर पद की नौकरी के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर जमा हुई भीड़, मची भगदड़ और फिर...

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नौकरी के लिए हजारों आवेदकों के पहुंचने से मुंबई हवाई अड्डे के पास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मुंबई समाचार

मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे में लोडर पद के लिए आवेदन देने हजारों की संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने से हवाई अड्डे के पास भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह की है और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।

सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स पहुंचे बेरोजगार

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर लोडर के पद के लिए रिक्ति के बारे में पता चलने पर नौकरी पाने के इच्छुक लोग अपने आवेदन और दस्तावेज लेकर सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास गेट नंबर पांच पर इकट्ठा हुए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आवेदकों से बायोडाटा, आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज जमा कराकर जाने के लिए कहा गया।

End Of Feed