Goa News: फाइव स्टार रिजॉर्ट को मिली मंजूरी, स्थानीय लोगों की आपत्ति का नहीं पड़ा असर

Goa News: गोवा सरकार ने ओल्ड गोवा में बनने वाले फाइव स्टार रिजॉर्ट परियोजना को मंजूरी मिल गई है। 17 हजार आपत्तियों के बावजूद भी सरकार द्वारा प्रस्ताव को मिली मंजूरी के बाद स्थानीय लोगों हैरान दिखाई दे रहे हैं।

State Government Approved the Five Star Resort Proposal in Old Goa Despite the Objections of 17 Thousand Locals

ओल्ड गोवा में फाइव स्टार रिसॉर्ट को मिली मंजूरी

Goa News: ओल्ड गोवा में फाइव स्टार रिजॉर्ट को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रकट किया। स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करने के बावजूद भी गोवा सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रास्तव को मिली मंजूरी के बाद स्थानीय लोग हैरान हो गए हैं। स्थानीय लोगों के साथ एनजीओ और विपक्षी दल के नेता भी इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।
फाइव स्टार रिजॉर्ट की इस परियोजना का विरोध करते हुए गोवा के एक एनजीओ 'सेव ओल्ड गोवा एक्शन कमेटी' ने ओल्ड गोवा के पुरातात्विक महत्व का हवाला दिया है। कथित तौर पर इस एनजीओ ने अवैध रूप से बनने वाली रिजॉर्ट परियोजना पर सवाल खड़े किए है। जानकारी के अनुसार समिति ने नागरिकों की 17000 आपत्तियों के साथ पैटो स्थित इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के कार्यालय का दौरा किया था। 17 हजार आपत्ति प्राप्त होने के बाद भी इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी पर लोग हैरान होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रमोद सावंत सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त

एनजीओ सदस्य ने गोवा की सरकार प्रमोद सावंत के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि 17 हजार से अधिक नागरिकों ने फाइव स्टार रिजॉर्ट के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं एनजीओ ने आईपीबी से रिजॉर्ट के निर्माण से संबंधित अधिक जानकारी भी मांगी है। एनजीओ के सदस्यों ने ये भी बताया कि उन्हें सरकार द्वारा इस परियोजना को खारिज न करने पर बहुत हैरानी हुई है। उनका कहना है कि 17000 लोगों द्वारा आपत्ति जताने के बाद भी इस परियोजना को खारिज क्यों नहीं किया गया है, क्यों इस परियोजना को विरोध के बाद भी मंजूरी मिली है? इन सवालों का उत्तर वह गोवा सरकार से मांग रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2023 को राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। इस समय के भीतर ही ओल्ड गोवा के 17 हजार स्थानीय लोगों ने परियोजना पर आपत्ति दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी गोवा सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देने के इस फैसले को लेकर स्पष्टता प्राप्त नहीं हो रही है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने क्या कहा

गोवा की आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर ने इस परियोजना को लेकर गोवा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "यह मुझे याद दिलाता है कि कैसे कुछ साल पहले पुराने गोवा में यूनेस्को संरक्षित परिसर के भीतर बीजेपी के एक पदाधिकारी द्वारा गुप्त रूप से एक अवैध बंगला बनाया था। आईपीबी रोजगार पैदा करने वाले अच्छे उद्योगों के बजाय रियल एस्टेट से संबंधित परियोजनाओं के लिए एक पलायन बन गया है।" उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त आपत्तियों पर गोवा सरकार को तत्काल समाधान निकालने के भी कहा है।

बेसिलिका वास्तुकला के अनुसार बनेगा रिजॉर्ट

फाइव स्टार रिजॉर्ट परियोजना आवर लेडी ऑफ माउंट चैपल के बफर जोन के भीतर तैयार की गई है। समिति के संयोजक पीटर वेइगास ने कहा कि इस साइट को हेरिटेज साइट के तौर पर जाना जाता है और बेसिलिका वास्तुकला की नकल करने के लिए लेटराइट पत्थरों से रिजॉर्ट परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    अरुणील सदड़ेकर author

    अरुणील सदड़ेकर टाइम्स नाउ नवभारत में प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट हैं। 10 साल से वह पत्रकारिता की दुनिया में है और महाराष्ट्र की सियासत पर पैनी नजर रखते हैं...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited