शहर के ताज़ा समाचार, 03 सितंबर 2023: UP के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा; 4 की मौत, चेहल्लुम-जन्माष्टमी पर बिहार में DJ बजाने पर रोक
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 03 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 03 सितंबर 2023 LIVE: इन खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- यूपी के पीलीभीत में रविवार तड़के हाईवे पर खड़ी पिकअप से ऑल्टो कार की भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में पति-पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 2 गंभीर घायल हैं।
- अयोध्या में फिल्म अभिनेता शेखर सुमन रामलला के दर्शन किए। यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर निर्माण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'राम मंदिर 140 करोड़ भारत वासियों के भावनाओं का प्रतीक है।'
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कामतानाथ के दर्शन करने आज चित्रकूट पहुंचेंगे। इसके बाद वे यहीं से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। बताया गया है कि इस दौरान एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल रहेंगे।
- यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। छह जिलों के बदले डीएम बदल दिए गए हैं।
- बिहार में चेहल्लुम-जन्माष्टमी के मौके पर प्रशासन ने DJ बजाने पर रोक लगाई है। कहा गया है कि, बिना अनुमति के कहीं पर भी कोई जुलूस नहीं निकलेगा और इसकी निगरानी ड्रोन से की जाएगी।
- बिहार की राजधानी पटना में लोगों को आज गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज पटना और उसके आसपास इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है।
- बिहार के गया में दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पुलिस टीम ने केबिन काटकर बाहर निकाला।
- राजस्थान के प्रतापगढ़ में गर्भवती को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले के बाइ अब गांव खाली हो गया है। और आरोपियों के घर के दरवाजे पर लिखा है- 'बहू-बेटियों की इज्जत बचाओ।'
- राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रोड शो किया। उन्होंने कहा है कि, 'मैंने सबके मुंह बंद कर दिए, भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा।'
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हाईकोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि 'क्या ज्यूडिशियरी में करप्शन व वकील समुदाय के संबंध में बयानबाजी की है? क्यों न स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया जाए?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited