शहर के ताज़ा समाचार, 04 सितंबर 2023: यूपी में आज वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल, बिहार के कई हिस्सों में बढ़ रहा डेंगू; 6 केस मिले
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 04 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 04 सितंबर 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश में वकीलों पर हुउए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशव्यापी हड़ताल है। सभी वकीलों ने न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है। बिहार के पाटलिपुत्र और दानापुर में डेंगे छह केस मिले हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने दवा का छिड़काव शुरू करा दिया है। वहीं, राजस्थान में ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इन खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- यूपी के हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार काउंसिल ने सोमवार को हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान वकील न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन करेंगे।
- यूपी के आगरा में साहिल नाम युवक ने दिव्यांशु बनकर छात्रा को प्रेमजाल फंसाया। इंस्टाग्राम से दोस्ती करने के बाद रेप कर उसका वीडियो बनाया, पता चला है कि तीन साल से ब्लैकमेल कर वो अब तक 10 लाख रुपये और ज्वैलरी ऐंठ चुका है।
- CBI ने लखनऊ में सेना से जुड़े ऑफिस में छापेमारी की है। ब्रिगेडियर, कर्नल सहित तीन अफसरों पर प्राइवेट कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप है। जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
- अयोध्या में ट्रेन के अंदर खून से लथपथ महिला कांस्टेबल के मिलने के मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है और इस पर 4 सितंबर को सुनवाई होगी।
- बिहार में डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। ये मरीज अजीमाबाद, बांकीपुर, नूतन राजधानी और दानापुर में मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहरों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव शु करा दिया गया है।
- बिहार में BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच आज से शुरू होने जा रही है। दरभंगा के DRCC में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्रमाण-पत्रों की जांच और सत्यापन कराया जाएगा।
- पटना में आज भी ऑटो की हड़ताल जारी रहने वाली है। ऑटो चालकों ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि, हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
- राजस्थान से पुणे जा रहा एक परिवार आबूरोड पर हादसे का शिकार हो गया। ट्रक-कार की भिड़ंत में दादी-पोती समेत 3 की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 'एक देश एक चुनाव में केंद्र सरकार की नीयत पर शक' जताया है। उन्होंने कहा है कि, पेट्रोल और डीजल में भारत सरकार लूट रही है, बदनाम हम होते हैं।
- राजस्थान के बालतोरा में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने का VIDEO वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ है जिसमें सामान जलकर खाक हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited