शहर के ताज़ा समाचार, 05 सितंबर 2023: उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, बिहार में आठ साल की मासूम से दरिंदगी
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 05 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 05 सितंबर 2023 LIVE : उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Bypoll Election 2023) के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। यहां BJP और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है। बिहार के बक्सर में आठ वर्षीय मासूम से दरिंदगी कर उसकी अस्मत लूटने का मामला सामने आया है। वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई और जमकर लात-घूंसे चले। इन खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज घोसी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव (Ghosi Bypoll Election 2023) है। 455 बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। खास बात है कि इस सीट पर छह साल में चौथी बार चुनाव हो रहा है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए वे उन्हें निमंत्रण दे सकते हैं।
- यूपी के मुरादाबाद में अधिवक्ता के परिवार पर भरभराकर छत गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें धमकी देने वाले अनस अंसारी को चुनौती दी है। कहा है कि, 'मौका मिला तो बरेली आएंगे और तुम्हारी ठठरी बांधेंगे।'
- बिहार के बक्सर में आठ वर्षीय मासूम से दरिंदगी कर उसकी अस्मत लूटने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी ने बच्ची को घर के बाहर अकेले खेलते समय इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- बिहार में सरकारी विद्यालयों की छुट्टियों में कटौती का विरोध देख नया शेड्यूल जारी करने का फैसला लिया है। बता दें कि, शिक्षा विभाग ने 23 दिनों की छुट्टियों में कटौती कर उन्हें 11 दिन कर दिया था।
- बिहार के गया में आज होने वाला अग्निवीर फिजिकल फिटनेस टेस्ट स्थगित कर दिया गया है। अब पांच सितंबर को दौड़ प्रक्रिया व मेडिकल जांच होंगी।
- राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस घटना पर आदर्श नगर ब्लॉक अध्यक्ष सहित 4 समर्थकों पर FIR दर्ज की गई है।
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में फ्री बिजली देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करा टीचर्स से दूसरे काम नहीं करवाएंगे।
- राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर रोक को लेकर HC ने जवाब मांगा है। याचिका में कहा है कि, 'यूनिवर्सिटीज ऑटोनॉमस बॉडी हैं और सरकार को दखल का अधिकार नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited