शहर के ताज़ा समाचार, 11 सितंबर 2023: UP में आज वकीलों की हड़ताल, बार काउंसिल की बैठक में फैसला, राजस्‍थान में बारिश से हालात बिगड़े

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 11 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 11 सितंबर 2023 LIVE : उत्‍तर प्रदेश में आज वकीलों ने न्‍यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। यूपी बार काउंसिल की बैठक में इस पर देर रात फैसला लिया गया। बिहार में नाबालिग बच्‍ची से आमनवीय व्‍यवहार का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर 12 साल की बच्‍ची को मालिकन ने बेलन से पीटने के बाद जगह-जगह से जला दिया। राजस्‍थान में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कई हिस्‍सों में जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। वहीं, झालवाड़ में आकशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। इन्हीं राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
  • उत्‍तर प्रदेश आज मौसम विभाग ने तेज बारिश के आसार बताए हैं। बताया जा रहा है बरेली में बारिश के मामले में 12 साल का रिकॉर्ड टूटा है।
  • उत्‍तर प्रदेश में आज वकीलों ने न्‍यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। यूपी बार काउंसिल की बैठक में इस पर देर रात फैसला लिया गया।
  • यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। बताया गया है कि नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिसकर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट, छोटे रेडियो सेट और इयरफोन उपलब्‍ध कराए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 23 स‍ितंबर को अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार ने सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए पूरे हो चुके का की समीक्षा की।
  • इन दिनों हो रही बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना में डेंगू तेज से पांच पसार रहा है। यहां पर अब तक 36 नए मरीज मिल चुके हैं। कुल केस की बात करें तो यहां पर 298 डेंगू केस मिले चुके हैं।
  • रेलवे ने मुजफ्फरपुर-पोरबंदर- पूर्वांचल एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों का रद्द कर दिया है। इसलिए अभी फिलहाल 3 ट्रेनों का रूट भी बदल गया है।
  • बिहार में नाबालिग बच्‍ची से आमनवीय व्‍यवहार का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर 12 साल की बच्‍ची को मालिकन ने बेलन से पीटने के बाद जगह-जगह से जला दिया।
  • राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, सितंबर में ट्रांसपोर्ट नगर और अजमेर रोड 200 फीट तक मेट्रो का शिलान्यास किया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि, अभी कोई हलचल नहीं हुई है।
  • राजस्‍थान में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने मोदी पर सरकार को घेरा है। उन्‍होंने कहा है कि, 'मोदी विदेश में उद्योगपतियों के लिए डील करते हैं, वे खुद को भूमि पुत्र कहते थे, आज करोड़ों के काफिले में चल रहे हैं।'
  • राजस्‍थान में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कई हिस्‍सों में जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। वहीं, झालवाड़ में आकशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।
End Of Feed