शहर के ताज़ा समाचार, 12 अगस्त 2023: आज गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, पटना-हावड़ा वंदे भारत का होगा दूसरा ट्रायल

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 12 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :


शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 11 अगस्त 2023 LIVE: इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करेंगे। यहां पर वे एथेनाल प्लांट का शिलान्यास व रविवार को बड़े वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे। वहीं, बिहार में आज पटना-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन है। किन्‍हीं कारणों से अब तक ट्रायल सफल नहीं हो सका है। राजस्‍थान में बारिश के बाद से अब तक हालात बिगड़े हैं। दरअसल, जून-जुलाई में अच्छी बारिश हुई, इस वजह से काफी समय के बाद जयपुर में दो नदियां पानी बहता नजर आया। इसी तरह कालवाड़ में भी 12 साल से सूखी पड़ी बांडी नदी में पानी बहता दिखाई दिया। आखिरी बार साल 2011 में बांडी नदी में पानी आया था। यहां पढ़ें शहरों की अन्‍य खबरें :

  • यूपी के सीएम योगी आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में आएंगे और फिर सेक्टर 26 में बॉटलिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे।
  • वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे का नौवां दिन है। शुक्रवार को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में निर्माण और अन्य कलाकृतियों को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है।
  • यूपी के शामली में मौलाना का घिनौना सच सामने आया है। मौलाना ने मदरसे में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उसकी दो चचेरी बहनों को एक घंटे तक सजा के तौर पर बाथरूम में बंद रखा और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी।
  • गाजीपुर के अयोग्य सांसद अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की है। इस पर अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। अफजाल की लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो चुकी है। अंसारी ने उस सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
  • उत्‍तरी बिहार के इलाकों में आज गरज की संभावना है। वहीं, पटना व आसपास इलाकों में हल्‍की वर्षा के आसार हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया आदि जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है।
  • आज पटना से हावड़ा के बीच के रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाकर दूसरा ट्रायल किया जाएगा। योजना है कि स्‍वतंत्रता दिवस के पहले ट्रेन का संचालन शुरू हो जाए।
  • बिहार के शहरी निकायों में निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष करने का ऐलान किया गया है। अब तक ये उम्र 21 साल की थी। इसके साथ ही नगर निकायों के लिपिक वर्ग में खाली पड़े कई पदों पर सीधी भर्ती होगी।
  • जयपुर में 29 जुलाई को काफी तेजी से और बहुत ज्‍यादा बारिश हुई है। 8 घंटे में 153MM से ज्यादा पानी बरसने के कारण दो नदियां बहने लगीं और पटरियां डूब गई हैं। जिन्‍हें दुरुस्‍त करने का काम आज से शुरू हो जाएगा।
  • राजस्‍थान में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को जातिगत जनगणना पर सवाल उठाने के मामले में फटकारा। उन्‍होंने विधायक रघु शर्मा, प्रताप सिंह और रघुवीर मीणा से कहा कि- 'ये पार्टी का नेशनल स्‍टैंड है।'
  • राजस्‍थान में टिड्डियों के आतंक का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। दरअसल, मरी हुई टिडि्डयों के अंडों से बच्‍चे निकलने लगे हैं। जिन्‍हें मारने के लिए अधिकारियों का टोटा है।
End Of Feed