शहर के ताज़ा समाचार, 13 अगस्त 2023: आज ज्ञानवापी के तहखाने का होगा सर्वे, सुशील मोदी ने नीतीश का तोड़ा सपना
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 13 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 13 अगस्त 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे का 11वां दिन है। बताया गया है कि, परिसर में तहखाना साफ होने के साथ ही उसकी जांच की जाएगी। बिहार में भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। वे बोले हैं कि, बंगलुरू बैठक से अविश्वास प्रस्ताव के घटनाक्रम से साफ है कि विपक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री-पद के अघोषित उम्मीदवार होंगे। इससे नीतीश कुमार का सपना टूट जाएगा। वहीं, राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में रोक लगती नजर आ रही है्। कुलपति के मुताबिक, धनबल-बाहुबल का उपयोग हो रहा है। इस पर जयपुर में स्टूडेंट्स ने CM अशोक गहलोत का पुतला फूंका है। इसके अलावा इन राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- यूपी के कसारी मसारी निवासी मो. अफजल ने दावा किया है कि अतीक अहमद के बेटे ने जेल से संदेश 30 लाख रुपये या जमीन देने का संदेश भिजवाया है। इस पर 5 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
- वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम 15 अगस्त को सर्वे नहीं करेगी। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस-प्रशासन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्नी रहेगी, जिसके बाद 16 अगस्त से सर्वे शुरू होगा।
- बरेली के चक महमूद से जोगी नवादा होकर कांवड़ यात्रा निकालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। हालात सामान्य रहने पर ही 20 अगस्त को कांवड़ निकाली जा सकती है।
- इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने यूपी सरकार के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसमें कहा गया है कि एमएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। बीएससी नर्सिंग छात्रों को ट्यूटर के रूप में पढ़ा सकेंगे। बिहार में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ढाई गुना बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। उन्हें प्रति माह ढाई हजार रुपए मानदेय भी मिलेगा। इस घोषणा के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल खत्म कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited