शहर के ताज़ा समाचार, 14 अगस्त 2023: जैश आंतकी के मैसेज के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बिहार में जातिगत जनगणना पर SC में आज सुनवाई
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 14 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 14 अगस्त 2023 LIVE: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी वलीद ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ा धमाका करने के लिए मुरादाबाद निवासी अहमद रजा को मैसेज भेजे थे। इसके बाद से ही यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था। राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव रद्द कराने के बाद प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा इन राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- यूपी के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि, ' आज और कल हर एक निजी एवं व्यवसायिक वाहन पर तिरंगा लगाएं।'
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी 10 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री पदक देने की घोषणा की है। इसमें गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तजा के खिलाफ कार्रवाई करने वाले एटीएस के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा और उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह का नाम भी शामिल किया गया है।
- सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर हमला बोलते हुए सरकारी संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाया है।
- यूपी के कानपुर देहात में एक कोल्ड स्टोरेज में रखा करीब सात सौ किसानों का सवा तीन करोड़ रुपये का 55000 बोरी आलू खराब हो गया। जिसके बाद से वहां पर प्रदर्शन जारी है।
- स्वतंत्रता दिवस से पहले पटना में प्रशासन ने रूट डावर्जन किया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह सात बजे से गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक है।
- बिहार की राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
- बिहार में ही जातिगत जनगणना का मुद्दा भी इन दिनों जोरों पर है।द पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जातीय गणना का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है।
- राजस्थान में बड़े ठग को गिरफ्तार किया गया है जिसने लॉकडाउन में हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए ठगी शुरू कर दी।
- DRDO में युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। बताया गया है कि, इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा और एक लाख तक सैलरी दिए जाने का दावा किया जा रहा है।
- राजस्थान की तीसरी वंदे भारत 15 अगस्त से दौड़ना शुस् कर देगी। ट्रायल के दौरान ये भी रिकॉर्ड हुआ कि, मवेशियों के झुंड, ट्रैक पर आए कुत्तों के कारण ट्रेन 30 मिनट लेट जयपुर पहुंची।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, अगले महीने से Speed लिमिट होगी कम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सबसे महंगे 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानिए उनके पैतृक गांव का हाल
देहरादून में भी है राष्ट्रपति का आशियाना, अप्रैल से आम जनता के लिए खोला जाएगा
Google Map ने दिखाया गलत रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार; दो चचेरे भाइयों की मौत
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited