शहर के ताज़ा समाचार, 14 सितंबर 2023: इनकम टैक्स के छापों के बाद आजम खान की बिगड़ी तबीयत, तो गया में महिला की गला काटकर हत्या
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 14 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 14 सितंबर 2023 LIVE : यूपी में आजम खानके घर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस पर आजम खान ने कहा कि 'मैं तो फकीर आदमी हूं, मेरे यहां आपको क्या मिलेगा'। वहीं, कानपुर में जीजा-साले ने मिलकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो लीक करने धमकी दे रहे हैं, जिससे तंग आकर युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा, बिहार के गया में छत पर एक महिला का शव मिला। पुलिस का कहना है कि गला काटकर महिला की हत्या की गई है और मौके से पति फरार चल रहा है।
इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- आजम खान के घर जब आयकर विभाग छापा मारने के लिए पहुंचा, तब आजम खान का कहना था कि 'मैं तो फकीर आदमी हूं, मेरे यहां आपको क्या मिलेगा। पूरी दुनिया में मेरा सिर्फ एक ही बैंक खाता है। मैंने चंदा जुटाकर एक यूनिवर्सिटी बनाई है और बच्चों के हाथ में कलम देने का काम किया है। इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी।
- यूपी के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें जीजा और साले ने मिलकर एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में युवती ने सुसाइड कर लिया है और उसका सुसाइड नोट भी काफी वायरल हो रहा है।
- यूपी के शामली में गंदे पानी की छींटें लगने से दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। इस दौरान दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया। इस पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन की उपभोक्ता सामग्री और नए कनेक्शन की दर बढ़ाने की तैयारी हो रही है। पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपभोक्ता सामग्री में 30 प्रतिशत और प्रतिभूति राशि में 122 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह संशोधित प्रस्ताव पावर कॉरपोरेशन ने विद्युत नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इससे पहले साल 2019 में कॉरपोरेशन की ओर से कॉस्ट डाटा बुक जारी की गई थी।
- बिहार में ईडी ने भ्रष्टाचार के आरोप में जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया। बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उच्चाधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद राधाचरण को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उन्हें रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी।
- बिहार के गया शहर में घर की छत पर महिला की लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से ही महिला का पति फरार है। मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है। दंपती पहले इसी मकान में किराए पर रहा करते थे। वे मंगलवार को ही यहां आए थे।
- बिहार के गया में दरिदंगी की सारी हदें पार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। एक 55 वर्षीय शख्स ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया था। लेकिन देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, बच्ची की उम्र महज 8 साल है।
- राजस्थान के सूरतगढ़ में बुधवार को थर्मल पावर प्लांट सब क्रिटिकल पावर प्लांट में सीआईएसएफ के एक जवान ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार, टोंक निवासी मृतक दुर्गालाल 1500 मेगावाट सूरतगढ़ सब क्रिटिकल परियोजना की सुरक्षा में तैनात था, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल यूनिट में धोबी के पद पर तैनात सुबह से गायब था। इस पर जब उसकी खोज शुरू हुई तो परियोजना में खाली पड़े जंगलनुमा इलाके में झाड़ियों में खेजड़ी के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है।
- राजस्थान के डूंगरपुर से एक मामला सामने आया है। जहां समुदाय विशेष के लड़के ने कॉलेज की एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे आक्रोशित होकर लड़की के परिजनों और कुछ संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक के पिता की दुकान सहित 3 बाइकों में आग लगा दी।
- राजस्थान में जयपुर के 2 डॉक्टरों को रंगदारी के लिए धमकाने के मामले में लॉरेंस गैंग के शूटरों सहित जयपुर की एक फैशन डिजाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, आरोपी (फैशन डिजाइनर) मेयर और विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती थी, जिसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। इसके चलते युवती ने डॉक्टरों से नजदीकियां बढ़ाई और फिर लॉरेंस गैंग के शूटर से बोलकर यूके से दोनों डॉक्टरों को रंगदारी के लिए धमकी दिलाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, दिन-रात पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट
यूपी में रात में कड़ाके की सर्दी, कई जिलों का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited