होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शहर के ताज़ा समाचार, 14 सितंबर 2023: इनकम टैक्स के छापों के बाद आजम खान की बिगड़ी तबीयत, तो गया में महिला की गला काटकर हत्या

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 14 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

Cities Taza Khabar ThumbCities Taza Khabar ThumbCities Taza Khabar Thumb

शहरों के ताजा समाचार

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 14 सितंबर 2023 LIVE : यूपी में आजम खानके घर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस पर आजम खान ने कहा कि 'मैं तो फकीर आदमी हूं, मेरे यहां आपको क्या मिलेगा'। वहीं, कानपुर में जीजा-साले ने मिलकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो लीक करने धमकी दे रहे हैं, जिससे तंग आकर युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा, बिहार के गया में छत पर एक महिला का शव मिला। पुलिस का कहना है कि गला काटकर महिला की हत्या की गई है और मौके से पति फरार चल रहा है।

इन्हीं राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

- आजम खान के घर जब आयकर विभाग छापा मारने के लिए पहुंचा, तब आजम खान का कहना था कि 'मैं तो फकीर आदमी हूं, मेरे यहां आपको क्या मिलेगा। पूरी दुनिया में मेरा सिर्फ एक ही बैंक खाता है। मैंने चंदा जुटाकर एक यूनिवर्सिटी बनाई है और बच्चों के हाथ में कलम देने का काम किया है। इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी।

- यूपी के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें जीजा और साले ने मिलकर एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में युवती ने सुसाइड कर लिया है और उसका सुसाइड नोट भी काफी वायरल हो रहा है।

End Of Feed