शहर के ताज़ा समाचार, 18 अगस्त 2023: यूपी में आज CM योगी करेंगे Y-20 Summit का शुभारंभ, बिहार में आयकर ऑफिस में CBI की रेड

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 18 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 18 अगस्त 2023 LIVE: आज उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर Y-20 सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। बिहार में मानसून की सक्रियता में काफी कमी देखने को मिली है, जिसके चलते तीन दिन बाद तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा राजस्‍थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 2 सितंबर से परिवर्तना यात्रा निकालने की घोषणा की है। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा आकर सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के आठ परिसरों में कुल 15 नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे।
  • यूपी के वाराणसी में आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी-20 के तहत Y-20 सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। Y -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई विदेशी डेलीगेट्स वाराणसी पहुंच चुके हैं।
  • आज साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत के भी यूपी पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि तीन दिवसीय यात्रा में वे पहले सीएम योगी से मुलाकात करेंगे और फिर अयोध्या, काशी व मथुरा दर्शन करने जाएंगे।
  • वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आज ASI तहखानों की 3D इमेजिंग और मैंपिग करेगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच आज 38 सदस्यीय टीम के अलावा मौके पर वादी-प्रतिवादी भी शामिल रहेंगे।
  • बिहार के नालंदा में आयकर दफ्तर में CBI की रेड हुई है। ITO ऑफिसर को हिरासत में लेकर टीम पटना रवाना हो गई। बताया गया है कि ऑफिसर पर कागजातों में शुद्धिकरण को लेकर पैसे मांगने का आरोप था।
  • बिहार के पूर्णिया में बेटे की मौत की गुत्‍थी सुलझााने के लिए पिता ने 44 दिन बाद कब्र से बेटे की लाश निकाली और पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद बच्‍चे की मौत हुई थी।
  • बिहार में जातीय जनगणना को लेकर आज SC में फिर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पिटिशन को क्लब कर लिया है और बताया गया है कि गणना का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है।
  • राजस्‍थान में आगामी विधानसभा को चुनाव को देखते हुए बीजेपी 4 परिवर्तन यात्राएं निकालेगी। इनकी शुरुआत 2 सितंबर से होगी। जयपुर के धानक्या में इनका समापन होने की बात कही जा रही है। वहीं, सभा में पीएम मोदी के आने का भी अनुमान है।
  • राजस्थान के दौसा में विवाहिता से रेप करने वाले कॉन्स्टेबल को बांधकर पीटने का VIDEO वायरल हुआ है। बताया गया कि जब महिला के रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा।
  • राजस्‍थान के टोंक में कांग्रेस ऑब्जर्वर ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक मांगा। उन्‍होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर ही काम करें।
End Of Feed