शहर के ताज़ा समाचार, 18 सितंबर 2023: यूपी में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, राजस्‍थान में PFI समर्थक को ATS ने किया गिरफ्तार

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 18 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 18 सितंबर 2023 LIVE : उत्‍तर प्रदेश में अवध और पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। बिहार में युवती को ब्लैकमेल करके शादी रचाने और मतातंरण कराने का मामला सामने आया है। वहीं, राजस्‍थान के जयपुर में ATS ने PFI समर्थक को गिरफ्तार किया है। इन्हीं राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
  • उत्‍तर प्रदेश में अवध और पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्‍यादा मौतें कुशीनगर जिले में हुई हैं।
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व मामलों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है। वहीं, इससे पहले प्रतापगढ़ के डीएम समेत सात जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया था।
  • आज सीएम योगी वाराणसी पहुंचकर पीएम मोदी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियां परखेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे।
  • यूपी के संभल में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और दो बेटों को रौंदा, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई।
  • बिहार के पूर्णिया में हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां पर चार बच्चों के पिता ने 19 वर्षीया आदिवासी युवती को एक फोटो से ब्लैकमेल कर उसके साथ शादी की। इसके बाद उसका मतांतरण करवा दिया। आरोप है कि उसने पहली पत्नी के साथ मिलकर आदिवासी युवती की हत्‍या की कोशिश भी की।
  • बिहार के जहानाबाद में दो ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीज का सामान लेने निकली महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
  • बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। यहां बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों को 10 लाख तक लोन मिलेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पोर्टल पर आज से आवेदन किए जा सकेंगे।
  • नेपाल बॉर्डर से बिहार के रक्सौल लाई जा रही 919 किलो गांजे की खेप बरामद की गई है। इस घटना में पुलिस ने ट्रक को सीज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • राजस्‍थान के जयपुर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का समर्थन करने वाले एक आरोपी को ATS ने अरेस्ट किया है। यह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए भड़काने व उकसाने के मामले में संलिप्त था।
  • राजस्‍थान में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि, बीजेपी पर चुनाव से पहले दंगे करवाने की साजिश रच रही है। वे दंगा और हंगामा करके चुनाव जीतना चाहते हैं।
  • राजस्‍थान के भरतपुर में 26 अंगुलियों वाली बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है। बच्‍ची के दोनों हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं। बच्ची के हाथ-पैरों में कुल 26 अंगुलियां हैं।
End Of Feed