शहर के ताज़ा समाचार, 20 सितंबर 2023: ज्ञानवापी मामले में ओवैसी-अखिलेश के मुकदमे पर सुनवाई आज, बिहार-राजस्‍थान में बढ़ा डेंगू

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 20 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

taza khabar 20 September 2023, Taaja Hindi Samachar, Hindi Samachar,  hindi news, ब्रेकिंग न्यूज़

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 20 सितंबर 2023 LIVE : ज्ञानवापी शिवलिंग पर विवादित बयान देकर फंसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व AIMIM अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज सुनवाई होगी। बिहार और राजस्‍थान में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर में 10 नए तो वहीं, जयपुर में रोजाना औसतन 11 केस सामने आ रहे हैं।
इन्हीं राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
  • ज्ञानवापी शिवलिंग पर विवादित बयान देकर फंसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व AIMIM अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज सुनवाई होगी।
  • आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। वज्रपात के खतरे को देखते हुए कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • यूपी के संभल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पिता की गाली-गलौज से तंग आकर एक किशोर ने पिता पर ही बंदूक तानक फायर कर दिया। अब अस्‍पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
  • यूपी के मथुरा में 15 नवंबर तक धारा 144 लागू की गई है। यहां पर कई त्‍योहार, आयोजन और परीक्षाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। किसी भी आयोजन के लिए अब प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 नए मरीज मिले, यहां पर अस्‍पतालों में कुल मरीजों की संख्या 55 के पार हो चुकी है।
  • देश की संसद में महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद बिहार के CM नीतीश कुमार और पूर्व CM राबड़ी देवी के सुर अलग-अलग नजर आए। नीतीश ने जहां इसका स्वागत किया तो वहीं राबड़ी देवी ने इसे धोखा बताया।
  • जयपुर में डेंगू और मलेरिया दोनों का खतरा परस्‍पर तरीके से बढ़ रहा है। वहीं, सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि, मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल हेल्थ स्कीम के तहत भर्ती करने से अस्‍पताल इंकार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited