शहर के ताज़ा समाचार, 24 अगस्त 2023: यूपी में तेज बारिश के बीच तीन लोगों की मौत, बिहार के सड़क हादसे में BJP नेता की मौत

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 24 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :


शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 24 अगस्त 2023 LIVE: चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद से पूरे देश में जश्‍न का माहौल है। हर राज्‍य के प्रत्‍येक जिले में इसकी खुशी मनाई जा रही है। यूपी के कई जिलों में इन‍ दिनों तेज बारिश हो रही है। इसी बीच संभल में दो मकानों की छत गिरने से नौ लोग मलबे में दब गए और तीन की मौत हो गई। बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं, राजस्‍थान के बांसवाड़ा और अजमेर में कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के समर्थकों में लात-घूंसे चल गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
  • यूपी के संभल जिले में दो जगहों पर बारिश से घरों की छत गिर गई और नौ लोग दब गए। इसमें दंपति और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
  • उत्‍तर प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। कई हिस्‍सों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।, मोसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
  • यूपी के मथुरा स्थित एक गांव में म मोटरसाइकिल सवारों की आपसी टक्‍कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • यूपी के बरेली में बिगड़ते मौसम को देखते हुए बीएसए ने आज सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
  • बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में भाजपा नेता रामभज्जू प्रसाद सिंह की मौत हो गई। खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रहे एक चार चक्का वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
  • बिहार के बांका स्थित मिर्जापुर में पुरानी रंजिश में एक शख्स को बदमाशों ने गोलियों ने भून डाला। बताया गया कि जब युवक लक्ष्मी गांव के ही पोखर से धान में पानी पटवन करने गया था, तब वारदात हुई।
  • छपरा में ससुराल गए एक युवक की गला दबाकर हत्या की खबर सामने आई है। इस घटना में शख्‍स की हत्या का आरोप उसकी पत्नी एवं पत्नी के मौसा-मौसी पर लगा है।
  • राजस्‍थान में सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। छततीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के करीबियों पर ED का छापा पड़ने पर वे बोले कि, 'देश में तमाशा बना रखा है, मुझे गुस्सा आता है।'
  • राजस्‍थान में बांसवाड़ा और अजमेर में कांग्रेस समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई। कई जिलों में टिकट के दावेदार के बीच मारपीट हो गई।
  • राजस्‍थान के जयपुर में आज और कल पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी। कहा गया है कि, बीसलपुर लाइन के वॉल्व में लीकेज होने के कारण इसकी मरम्‍मत कराई जाएगी, इसलिए सूरजपुरा पंप हाउस से पानी की सप्लाई रोक दी जाएगी।
End Of Feed