शहर के ताज़ा समाचार, 24 सितंबर 2023: UP के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, PM मोदी आज बिहार-राजस्थान को देंगे वंदे भारत की सौगात
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 24 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 24 सितंबर 2023 LIVE : उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ चुका है। यहां पर मौसम विभाग ने 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, गाजियाबाद और आजमगढ़ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है।
- अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा हो चुका है और भक्तों के लिए भी खास इंतजाम हुए हैं।
- यूपी के फतेहपुर में दरिंदगी का मामला सामने आया है। फतेहपुर में दिनदहाड़े एक युवती से दुकान में दरिंदगी की गई। युवती को दुकान में खींचकर गैंगरेप की कोशिश की। विरोध पर मारपीट के बाद निर्वस्त्र कर फेंक दिया। हालांकि इस घटना में चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
- यूपी के एटा की जवाहर तापीय परियोजना में उत्पादन शुरू हो चुका है। यहां से 100 मेगावाट बिजली ग्रिड को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि इससे 5.38 मिलियन टन कोयला की खपत प्रति वर्ष की जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस देने जा रहे हैं। बुधवार को छोड़कर पटना और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन इसका परिचालन होगा।
- पटना में गर्दनीबाग में दिनदहाड़े रिटायर्ड कर्मचारी के घर में डकैती हुई। यहां कंकड़बाग में ज्वैलर्स के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई। हालांकि पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
- बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर से पूर्व JDU विधायक रामबालक सिंह पर शराब पिला दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद उन पर एफआइआर दर्ज की गई है।
- पीएम मोदी बिहार के अलावा आज राजस्थान को भी वंदेभारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। उदयपुर- जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा।
- राजस्थान के बाड़मेर में स्कूल बस-ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में प्रिंसिपल-छात्रा की मौत हो गई और 20 छात्राएं घायल। वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- जयपुर में जनसभा के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि, 'राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी, आपकी सेवा करूंगी, आपके साथ रहूंगी।' वे बोली हैं कि, 'मैं जाति नहीं मानती, जाति केवल महिला-पुरुष ही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited