शहर के ताज़ा समाचार, 26 सितंबर 2023: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर मामले पर HC में सुनवाई आज, बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 26 सितंबर 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 26 सितंबर 2023 LIVE : यूपी के श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रकरण में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार के चार जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। वहीं, राजस्थान में
इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- यूपी के वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई 18 सितंबर को हुई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने विवाद को लेकर पक्षकारों के बीच सुलह वार्ता कराने का प्रशासन को निर्देश दिया था।
- CM योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था पर अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग बुलाई। अंबेडकरनगर में छात्रा के साथ हुई दुराचार की घटना पर योगी काफी नाराज रहे।
- आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां वे MMMUT के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचेंगे।
- यूपी के सोनभद्र में छेड़छाड़ से तंग आकर पति-पत्नी ने आरोपी युवक को झारखंड से बुलाया। उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर कुल्हाड़ी से हाथ-पैर काटकर रेलवे ट्रैक पर उसकी बॉडी फेंक दी। बिहार में अररिया, भागलपुर, खगड़िया, सुपौल को छोड़ पटना सहित सभी जिलों में सामान्य से काफी क वर्षा होने से खेती पर बुरा असर पड़ा है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
बिहार के गोपालगंज में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की युवती के पति ने पिटाई कर दी। पत्नी को गुहार लगाता देख पति का दिल पसीज गया और उसने दोनों की मंदिर में शादी कर दी।बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि, भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री सिद्ध होंगे। राजस्थान में मानसून 8 दिन विलंब से लौट रहा है। बाड़मेर, जैसलमेर जैसे कुछ जिलों से इसकी विदाई शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited