शहर के ताज़ा समाचार, 27 अगस्त 2023: अलीगढ़ में दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत और 5 दबे, बिहार के रक्सौल में इंटरनेट बंद
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 27 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 27 अगस्त 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां भुजपुरा आशिक अली रोड पर बच्चों पर प्लाट की दीवार गिर गई जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए। बिहार के रक्सौल सीमावर्ती अनुमंडल में शनिवार को अचानक इंटरनेट सेवा बंद हो गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि, सरकारी-गैर सरकारी इंटरनेट सेवा सुरक्षाव्यवस्था को लेकर बंद रहेगी। वहीं, राजस्थान के पाली में ज्वेलर के यहां से दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट हुई। आरोपी बैंककर्मी बनकर शॉप में घुसे और बंधक बनाकर 2 किलो सोना ले गए। इन खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंची हैं। आज वे कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगी।
- यूपी के बरेली में मलेरिया और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यहां मलेरिया के 74 और डेंगू के तीन केस सामने आए। वहीं, मेरठ में डेंगू के 11 मरीज मिले हैं।
- अलीगढ़ के भुजपुरा आशिक अली रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क पर खेल रहे बच्चों पर प्लाट की दीवार गिर गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। हालांकि तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए, जिनका अस्तपाल में इलाज चल रहा है।
- प्रयागराज की एक यूनिवर्सिटी में 5.56 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मामले में पुलिस ने कुलपति आरबी लाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर की है। बताया गया है कि, इसमें कुलाधिपति जेए ऑलिवर का नाम भी शामिल है।
- बिहार के भागलपुर में 33 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ये ठगी जमीन देने के नाम पर की गई है। पीडि़त ने केस दर्ज कराते हुए कहा कि 33 लाख 70 हजार की ठगी हुई है।
- बिहार के रक्सौल सीमावर्ती अनुमंडल में शनिवार को अचानक इंटरनेट सेवा बंद हो गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि, सरकारी-गैर सरकारी इंटरनेट सेवा सुरक्षाव्यवस्था को लेकर बंद रहेगी। इससे कई कामकाज ठप पड़ गए हैं।
- बिहार के महाबोधि मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से महाबोधि मंदिर के बाहर घेराबंदी कर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।
- राजस्थान के जयपुर में 5600 गैंग के 5 बदमाश हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। खुलासा हुआ है कि, गैंग के लोग जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने को लूट लेते थे।
- राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह को पकड़ने गई बालेसर पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी भवानी को गिरफ्तार किया गया। राजस्थान के पाली में ज्वेलर के यहां से दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट हुई। आरोपी बैंककर्मी बनकर शॉप में घुसे और बंधक बनाकर 2 किलो सोना ले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited