शहर के ताज़ा समाचार, 8 अगस्त 2023: इस जिले में आज 20 हजार से ज्‍यादा स्‍कूल बंद, राजस्‍थान की कोचिंग पर ED की रेड

शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 8 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्‍तर प्रदेश, बिहार और राजस्‍थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :

शहरों के ताजा समाचार।

आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 8 अगस्त 2023 LIVE: आज उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। उम्‍मीद है कि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी महंगाई और बाढ़ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है। वहीं, बिहार में लंबे समय से लोग यू-ट्यूबर मनीष कश्‍यप के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, जब उन्‍हें पेशी के लिए जाया गया तो सभी ने उनका स्‍वागत और सम्‍मान किया। राजस्‍थान की बात करें तो यहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आईएएस की कोचिंग देने वाली कलाम अकादमी नामक संस्‍था पर छापेमारी की। इसके अलावा इन राज्‍यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

  • उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। आज विधानसभा में विरोधी दल समाजवादी पार्टी ने महंगाई और बाढ़ को लेकर योगी सरकार की घेराबंदी का प्‍लान बनाया है। इस दौरान वो कई विधेयकों का विरोध भी सकती है।
  • वाराणसी की फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में आज विश्‍वेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग की ओर से डाली गई अर्जी पर सुनवाई होगी। इसमें म‍ंदिर का मालिकाना हक हिन्‍दू पक्ष को देने की बात कही गई है।
  • यूपी के सहारनपुर जिले में आज अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। इसमें सबसे पहले शामली और रामपुर के युवा दौड़ लगाते दिखेंगे।
  • आजमगढ़ में प्र‍िंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आज प्रदेश में 20 हजार से ज्‍यादा निजी स्‍कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है।
  • बिहार में आज भारी बारिश की संभावना है। यहां पर 4 जिलों में ऑरेंज व 10 में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • बिहार में यूट्यूबटर मनीष कश्‍यप जब पेशी के लिए बेतिया जा रहे थे तो परिवार से मिलकर वे भावुक हो गए। इस दौरान उनका स्‍वागत हुआ।
  • बिहार में जातिगत जनगणना का सर्वे पूरा हो चुका है। हालांकि डाटा एंट्री का काम काफी हद तक रुका है।
  • राजस्‍थान में सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की स्‍थापना की है। इस दौरान वे बोले कि, 'जन भावना का हुआ सम्मान, 50 जिलों का हुआ राजस्थान।'
  • सीएम गहलोत ने कहा कि नए जिलों में कलेक्टरों की घोषणा जल्‍द ही हो जाएगी। पीएम मोदी से उन्‍होंने लोगों की सोशल सिक्योरिटी की अपील की।
  • राजस्‍थान पुलिस में कांस्‍टेबल पद के लिए 3,578 पदों पर आज से ही आवेद (www.police.rajasthan.gov.in) शुरू हुए हैं।
End Of Feed