इस बार रेलवे का 2.62 लाख करोड़ का बजट है, यहां देखें आपके राज्य को कितना मिला और कहां होगा खर्च

पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण पूरे देश को जोड़ने का काम करती है रेलवे। देश के आर्थिक विकास की तस्वीर भी पेश करती है रेलवे। इस बार रेलवे का बजट 2.62 लाख करोड़ रुपये है। जानिए किस राज्य में कितना खर्च करेगा रेलवे, कहां खर्च होंगे पैसे ये भी जान लीजिए।

Rail Budget Allocation.

जानें रेल बजट में किस राज्य को क्या मिला?

भारतीय रेल को नेशनल कैरियर कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ही देश के करोड़ों लोगों को एक कोने से दूसरे कोने तक सस्ते में और तेजी से पहुंचाती है। इतने बड़े देश को जोड़ने में रेलवे का कोई मुकाबला नहीं है। रेलवे का लगातार विकास हो रहा है। आज उन इलाकों में भी रेल पहुंच रही है, जिसके बारे में आज से 20 साल पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। पहाड़ी इलाकों में ट्रेन की पटरियां बिछ रही हैं। कई रेलवे लाइनों का दोहरीकरण हो रहा है, जबकि कोयले से चलने वाले रेल मार्गों का इलेक्ट्रिफिकेशन भी तेजी से हो रहा है। यही नहीं रेलवे की सूरत भी बदली जा रही है। आधुनिक, तेज और बेहतर दिखने वाली ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों को भी वर्ल्डक्लास बनाया जा रहा है। चलिए जानते हैं इस बार के बजट में रेलवे को कितना पैसा मिला है और रेलवे का इस पैसे को कैसे खर्च करने करने का प्लान है? किस राज्य में रेलवे कितना खर्च करेगा?
रेलवे बजट 2024 में भारतीय रेलवे को एक ऐतिहासिक बूस्ट देने की कोशिश हुई है। इस बार रेलवे को रिकॉर्ड 2.62 लाख करोड़ का फंड एलोकेशन हुआ है। इस जंबो बजट से देशभर में रेल नेटवर्क को पूरी तरह से आधुनिक बनाने पर खर्च किया जाएगा। इस बार रेलवे का फोकस रेलवे सेफ्टी को धार देना, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना और दूर-दराज के इलाकों तक ट्रेन सेवा पहुंचाना है।
रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करना, जहां सिंगल लाइन है वहां पर डबल लाइन करना, नए कोच जोड़ना जैसे कई महत्वकांक्षी प्लान हैं, जिनके जरिए रेलवे अपने यात्रियों के ट्रैवेल एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। ट्रेनों में कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटैक्शन सिस्टम (ATP) लगाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस बार के बजट में 2500 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का प्लान है। रलेवे कहां-कहां पैसा खर्च करेगा, उसके बारे में यहां जानें -
  • रोलिंग स्टॉक यानी रेल डिब्बों के लिए 52,313.78 करोड़ रुपये
  • नई रेल लाइनें बिछाने के लिए 34,602.75 करोड़ रुपये
  • रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए 29 हजार,312 करोड़ रुपये
  • रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण के लिए 9,274.69 करोड़ रुपये
  • गेज कन्वर्जन के लिए 4,719.50 करोड़ रुपये

रेलवे बजट 2024 में किस राज्य को क्या मिला

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 24 जुलाई को रेलवे बजट का राज्यवार ब्यौरा दिया। इस बार के रेलवे बजट और उसके बंटवारे में पूरा ध्यान रेलवे के मॉडर्नाइजेशन, रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने, रेलवे के विद्युतीकरण (Electrification), रेलवे लाइनों के दोहरीकरण (Doubling of Rail Lines) और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर है।
राज्यआवंटन
उत्तर प्रदेश19,849 करोड़ रुपये
महाराष्ट्र15,940 करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश14,738 करोड़ रुपये
पश्चिम बंगाल13,941 करोड़ रुपये
ओडिशा10,586 करोड़ रुपये
पूर्वोत्तर राज्य10,376 करोड़ रुपये
बिहार10,033 करोड़ रुपये
राजस्थान9,959 करोड़ रुपये
आंध्र प्रदेश9,151 करोड़ रुपये
गुजरात8,743 करोड़ रुपये
कर्नाटक7,559 करोड़ रुपये
झारखंड7,302 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़6,922 करोड़ रुपये
तेलंगाना5,336 करोड़ रुपये
पंजाब5,147 करोड़ रुपये
उत्तराखंड5,131 करोड़ रुपये
जम्मू और कश्मीर3,694 करोड़ रुपये
हरियाणा3,383 करोड़ रुपये
केरल3,011 करोड़ रुपये
हिमाचल प्रदेश2,698 करोड़ रुपये
दिल्ली2,582 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें - गंगा के नाम से एक-दो नहीं 7 नदियां हैं देश में, जानिए कहां हैं ये सब
रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए एक शानदान प्लान तैयार किया है। इसमें सबसे ज्यादा जोर यात्री सुरक्षा पर है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे विकास पर भी पूरा ध्यान है। जिस तरह से राज्यों को फंड का एलोकेशन किया गया है, उससे स्पष्ट होता है कि रेलवे कैसे राज्यों में रेलवे का विकास करना चहता है और राज्यों के आर्थिक विकास का इंजन बनना चहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited