इस बार रेलवे का 2.62 लाख करोड़ का बजट है, यहां देखें आपके राज्य को कितना मिला और कहां होगा खर्च

पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण पूरे देश को जोड़ने का काम करती है रेलवे। देश के आर्थिक विकास की तस्वीर भी पेश करती है रेलवे। इस बार रेलवे का बजट 2.62 लाख करोड़ रुपये है। जानिए किस राज्य में कितना खर्च करेगा रेलवे, कहां खर्च होंगे पैसे ये भी जान लीजिए।

जानें रेल बजट में किस राज्य को क्या मिला?

भारतीय रेल को नेशनल कैरियर कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ही देश के करोड़ों लोगों को एक कोने से दूसरे कोने तक सस्ते में और तेजी से पहुंचाती है। इतने बड़े देश को जोड़ने में रेलवे का कोई मुकाबला नहीं है। रेलवे का लगातार विकास हो रहा है। आज उन इलाकों में भी रेल पहुंच रही है, जिसके बारे में आज से 20 साल पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। पहाड़ी इलाकों में ट्रेन की पटरियां बिछ रही हैं। कई रेलवे लाइनों का दोहरीकरण हो रहा है, जबकि कोयले से चलने वाले रेल मार्गों का इलेक्ट्रिफिकेशन भी तेजी से हो रहा है। यही नहीं रेलवे की सूरत भी बदली जा रही है। आधुनिक, तेज और बेहतर दिखने वाली ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों को भी वर्ल्डक्लास बनाया जा रहा है। चलिए जानते हैं इस बार के बजट में रेलवे को कितना पैसा मिला है और रेलवे का इस पैसे को कैसे खर्च करने करने का प्लान है? किस राज्य में रेलवे कितना खर्च करेगा?

रेलवे बजट 2024 में भारतीय रेलवे को एक ऐतिहासिक बूस्ट देने की कोशिश हुई है। इस बार रेलवे को रिकॉर्ड 2.62 लाख करोड़ का फंड एलोकेशन हुआ है। इस जंबो बजट से देशभर में रेल नेटवर्क को पूरी तरह से आधुनिक बनाने पर खर्च किया जाएगा। इस बार रेलवे का फोकस रेलवे सेफ्टी को धार देना, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना और दूर-दराज के इलाकों तक ट्रेन सेवा पहुंचाना है।

रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करना, जहां सिंगल लाइन है वहां पर डबल लाइन करना, नए कोच जोड़ना जैसे कई महत्वकांक्षी प्लान हैं, जिनके जरिए रेलवे अपने यात्रियों के ट्रैवेल एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। ट्रेनों में कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटैक्शन सिस्टम (ATP) लगाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस बार के बजट में 2500 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का प्लान है। रलेवे कहां-कहां पैसा खर्च करेगा, उसके बारे में यहां जानें -

End of Article
Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed