Amroha: दिनदहाड़े पत्थरबाजी से दहला अमरोहा, कईयों के फूटे सिर; भरे चौराहे पर खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिनदहाड़े सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। ठेले पर जूस को लेकर विवाद की उत्पत्ति हुई जो बवाल में बदल गई। इस संघर्ष में कई लोगों के सिर फूटे हैं।

अमरोहा में खूनी संघर्ष

अमरोहा: नगर में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस दौरान लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। करीब पन्द्रह मिनट तक खुलेआम लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकते रहे। इस खूनी संघर्ष में कई लोगों को गंभीर चोटें आई, किसी के सिर फूटे तो कई लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ठेले पर जूस पीने के दौरान विवाद शुरू हुआ था। देखते ही देखते गहमागहमी के बीच बड़ी संख्या में लोग आमने सामने आ गए और मारपीट के बाद लोग एक-दूसरे पर ईंट पत्थर फेंकने लगे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद सहित 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दिनदहाड़े पत्थरबाजी चौराहे पर अफरा-तफरी

दरअसल, यह घटना अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में लकड़ा चौराहे पर हुई। लकड़ा चौराहे पर आसिफ नाम का शख्स जूस का ठेला लगाता है। आसिफ का आरोप है कि उसके ठेले पर नौगांव सादात थाना अंतर्गत स्थित गांव सैदपुर ईम्मा के रहने वाले कुछ लोग जूस लेने आए थे। जूस पीने को लेकर उन लोगों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी उक्त लोगों ने कुछ अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे, जिसके बाद यह मारपीट पत्थरबाजी में बदल गई। करीब 15 मिनट तक सड़क पर दिनदहाड़े पत्थरबाजी होती रही। इस पत्थरबाजी से इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

उधर, इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में 10 नामजद सहित 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

End Of Feed