Bareilly Stone Pelting: मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में बिगड़ा माहौल, जमकर पत्थरबाजी, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हैं।

Bareilly Stone Pelting

बरेली में पत्थरबाजी

बरेली: मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। कुछ अराजकतत्वों और समर्थकों के बीच वाद-विवाद हो गया और जुमे की नमाज के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हैं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने तौकीर रजा को समझा-बुझाकर समर्थकों सहित वापस भेज दिया है। पुलिस-प्रशासन के आश्वसान पर तौकीर रजा अपने समर्थकों संग वापस हो गए।

व्यासजी तहखाने में पूजा को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश

दरअसल, वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में व्यासजी तहखाने में पूजा के अधिकार के विरोध में आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जेल भरो का ऐलान किया था, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट था, लेकिन नमाज के बाद तौकीर रजा और उनके समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर नजर आने लेग। इस दौरान तौकीर रजा के समर्थन नारे लग रहे थे। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस सभी को समझाने में लगा हुआ था। हालांकि, मौलाना तौकीर रजा अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए, जिसके बाद तौकीर रजा और उनके समर्थकों के साथ पुलिस नोंकझोंक भी देखने को मिली। इसी बीच पथराव शुरू हो गया, जिसमें तीन युवकों को चोट आई है।

जेल भरो आंदोलन में पथराव

खुद SSP सुशील चंद्रभान घुले ने बताया कि जेल भरो आंदोलन की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात था। उनका आयोजन सही से चल रहा था। तौकीर रजा अपनी गिरफ्तारी देना चाहते थे, जिन्हें समझा बुझाकर वापस कर दिया गया। उसके बाद दो पक्षों में कुछ विवाद की स्थिति पैदा होने के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें तीन युवकों को मामूली चोटे आई हैं। हालांकि, अब माहौल शांतिपूर्ण है। प्रत्येक हरकत पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited