Indore News: होमवर्क का तनाव जीवन पर भारी, छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि छात्र ने होमवर्क पूरा ना कर पाने के डर से ऐसा कदम उठाया है।

Student Tried Commit Suicide

विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र

तस्वीर साभार : भाषा

इंदौर: पढ़ाई के बोझ के तले बच्चे दबते जा रहे हैं। स्कूल में पढ़ाई फिर ट्यूशन और होमवर्क का टेंशन बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ता जा रहा है। इसी तरह होमवर्क पूरा न कर पाने के तनाव से गुजर रहे 13 वर्षीय छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया। विद्यालय की इमारत से छात्र के छलांग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।

10 दिन से कर रहा था क्लास बंक

परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि कक्षा सात के छात्र ने अपने बयान में बताया कि वह होमवर्क पूरा न कर पाने से तनाव में था और इस कारण पिछले 10 दिन से विद्यालय नहीं जा रहा था। उन्होंने बताया कि विद्यालय जाने के नाम पर छात्र रोज घर से निकलता था और एक बगीचे में जाकर बैठ जाता था। विद्यालय की छुट्टी के वक्त वह दोबारा घर पहुंच जाता था।

पिता के स्कूल आने की खबर से खाया खौफ

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र की अनुपस्थिति के बारे में जब विद्यालय प्रबंधन ने उसके परिजनों को जानकारी दी, तो वे बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचे । उन्होंने बताया कि छात्र के पिता गुरुवार को उसके विद्यालय आने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि वह विद्यालय आते, पोल खुलने के बाद घबराए छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। द्विवेदी ने बताया कि छात्र के दोनों पैरों में चोट आई है और एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि विद्यालय भवन से छात्र के छलांग लगाने की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited