Arrah News: आरा की इस यूनिवर्सिटी में हुआ भारी बवाल, छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज; देखें वीडियो

Arrah News: बिहार के आरा में छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जानकारी के अनुसार, सीनेट की बैठक के विरोध के दौरान ये पुलिस ने लाठी चार्ज किया। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रों ने नारेबाजी भी की। बता दें कि आज इस यूनिवर्सिटी में राज्यपाल का दौरा था। इसी बीच अपनी मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया था।

आरा में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प

Arrah News: आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में स्थित वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में आज जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां आज सीनेट की बैठक को लेकर बिहार के राज्यपाल दौरा था। इसी दौरान विभिन्न समूह के छात्रों सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान गेट पर पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन छात्रों के गुट ने उस गेट को भी तोड़ दिया। इसके बाद छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। इस बीच पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को पहले हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्रों के ना मानने पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
वहीं पुलिस की सख्ती के बाद भगदड़ जैसा माहौल बन गया। इस घटना में कई छात्रों को चोट भी आई। वहीं मामले की पूरी जांच वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीनेट की बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 700 करोड़ का बजट पारित करने के लिए पहुंचे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed