Arrah News: आरा की इस यूनिवर्सिटी में हुआ भारी बवाल, छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज; देखें वीडियो
Arrah News: बिहार के आरा में छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जानकारी के अनुसार, सीनेट की बैठक के विरोध के दौरान ये पुलिस ने लाठी चार्ज किया। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रों ने नारेबाजी भी की। बता दें कि आज इस यूनिवर्सिटी में राज्यपाल का दौरा था। इसी बीच अपनी मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया था।
आरा में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प
वहीं पुलिस की सख्ती के बाद भगदड़ जैसा माहौल बन गया। इस घटना में कई छात्रों को चोट भी आई। वहीं मामले की पूरी जांच वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीनेट की बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 700 करोड़ का बजट पारित करने के लिए पहुंचे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited