Kota News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल में लगाया फंदा

कोटा में आत्महत्या का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीट की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने छात्रावास के कमरे में पंखें से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

कोटा में उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक और छात्रा ने की आत्महत्या

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में नीट की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखें से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जवाहर नगर पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली निशा अहीर (22) ने महावीर नगर स्थित छात्रावास में अपने कमरे के पंखें से लटकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वास्तविक कारणों का पता उसके परिजनों के यहां पहुंचने और मृतका का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। शिक्षा नगरी में इससे पूर्व नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद ने भी सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

एंटी हैंगिंग डिवाइस ना होने के कारण गई छात्रा की जान

जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों और छात्रावास संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिस छात्रावास में छात्रा ने पंखें से लटकर आत्महत्या की है वहां पंखें से लटकने को रोकने वाले ‘एंटी हैंगिंग डिवाइस’ नहीं लगाने पर छात्रावास संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
End Of Feed