Hapur: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जानलेवा स्टंट, ई-रिक्शे पर छात्रों ने दिखाए करतब

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ई-रिक्शे पर तादात से ज्यादा छात्रों के सवारी करने का वीडियो सामने आया है। इसमें बैठ छात्र जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Deadly stunt on e rickshaw in Hapur

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्टंट

हापुड़: जिले से एक ई-रिक्शे पर स्कूली बच्चों की जानलेवा मस्ती करने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर थाना सिंभावली क्षेत्र में एक ई-रिक्शे पर करीब 13 से 14 स्कूली छात्र सवार थे। ई-रिक्शा जैसे-तैसे चल रहा है और ऊपर से ये नाबालिग बच्चे उस पर मस्ती करने के लिए झूल रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर न सिर्फ यह ई-रिक्शा कभी भी डिसबैलेंस होकर पलट सकता है, बल्कि दूसरे वाहनों के लिए भी खतरा बन सकता है।

यह भी पढ़ें - कनॉट प्लेस में नहीं 12 खंबे, फिर भी सड़क का नाम बाराखम्बा रोड क्यों; जानें

छात्रों की जानलेवा मस्ती

ई-रिक्शे की छत पर बैठने के अलावा दायें और बायें खड़े होकर झूल रहे इन छात्रों को जरा भी आभास नहीं है कि यह मस्ती उनके लिए जानलेवा भी बन सकती है। छात्रों की इस जानलेवा मस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र रिक्शे की छत पर बैठे हैं, जबकि कुछ लटके हुए हैं। स्कूली छात्र किस स्कूल के हैं अभी यह पता नहीं चल सका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited