Bijnor Crime News: प्यार में सिरफिरे आशिक ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली, आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में एकतरफा प्यार में एक छात्र ने कंप्यूटर टीचर को गोली मारी और वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल टीचर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्यार में सिरफरे आशिक ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश में हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर से सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक ने कंप्यूटर पढ़ाने वाली टीचर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला टीचर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान टीचर की मौत हो गई। मृतक के परिवार का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है। घटना की सूचना प्राप्त होते की मौके पर पहुंची को परिवार के सदस्यों ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

पहले भी की छेड़छाड़

पुलिस ने मृतक की पहचान कोमल देवल के रूप में की है। उन्होंने बताया कि कोमल पिछले कई सालों से बिजनौर के चौधरियान इलाके में स्थित आरसीटीआई कंप्यूटर सेंटर में पढ़ा रही थी। उसी सेंटर में आरोपी छात्रा प्रशांत कुमार भी पढ़ाई करता था। परिजन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ साल पहले प्रशांत ने कोमल के साथ छेड़छाड़ भी की थी। कोमल ने कंप्यूटर सेंटर के मालिक को छेड़खानी की शिकायत की, जिसके बाद सेंटर के मालिक ने प्रशांत को बुलाकर उसे डांट-फटकार लगाई और पिटाई करते हुए दोबारा इस तरह की शिकायत ने आने की हिदायत दी। परिवार ने बताया कि उसके बाद हमेशा की तरह कोमल कंप्यूटर सेंटर पढ़ाने जाने लगी।

पेट में सटाकर टीचर को मारी गोली

पुलिस ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को अन्य दिनों की तरह कोमल बच्चों को कंप्यूटर पढ़ा रही थी। तभी सुबह करीब 10:30 बजे प्रशांत कुमार बाइक पर आया और कंप्यूटर सेंटर के उस कमरे की तरफ गया जहां कोमल थी। कमरे में पहुंचकर उनसे कोमल के पेट में सटाकर उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गया।

End Of Feed