बैतूल में कॉलेज के अंदर छात्रों की दादागिरी, असिस्टेंट प्रोफेसर की आंखों में झोंकी मिर्च, फिर की पिटाई

मध्य प्रदेश के बैतूल में कुछ छात्रों ने कॉलेज के अंदर घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की। पहले उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।

baitul

फाइल फोटो।

मध्य प्रदेश के बैतूल में जेएच कॉलेज में शुक्रवार को दिन दहाड़े कुछ छात्रों के साथ बाहरी लड़कों ने कॉलेज के अंदर घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की। इसके लिए लड़कों ने पहले तो आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर प्रोफेसर को लाठी डंडो से बुरी तरह से पीट दिया।

बुरी तरह घायल हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर

मारपीट की इस घटना में असिस्टेंट प्रोफेसर को हाथ पैर में चोटें आईं। उनका सिर भी फूट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने जेएच कॉलेज के छात्र अन्नू ठाकुर सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

छात्रों ने लाठी डंडों से पीटा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर कॉलेज के संस्कृत विभाग में बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ जब अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय कॉलेज के छात्र अन्नू ठाकुर सहित अज्ञात लड़कों ने पहले उनकी आंखों में मिर्च डाली और फिर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में नीरज धाकड़ का सिर फूट गया है और हाथ पैर में भी चोट आई हैं।

सीसीटीवी में हुए कैद

मारपीट के पहले जब ये लड़के कॉलेज में लाठी डंडे लेकर कॉलेज में घुसे, तब ये सभी सीसीटीवी में कैद हो गए। कोतवाली पुलिस ने छात्र अन्नू ठाकुर और अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ ने बताया, मैं संस्कृत विभाग में बैठा था। कुछ लड़के आए, उसने आंखों में मिर्ची डालकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ लड़कों को तो पहचानता हूं और कुछ को नहीं पहचानता हूं। वहीं, इस मामले में बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेएच कॉलेज में मारपीट की घटना हुई है जिसमें असिस्टेंट प्रोफ़ेसर घायल है उनकी रिपोर्ट पर अन्नू ठाकुर और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited