बैतूल में कॉलेज के अंदर छात्रों की दादागिरी, असिस्टेंट प्रोफेसर की आंखों में झोंकी मिर्च, फिर की पिटाई

मध्य प्रदेश के बैतूल में कुछ छात्रों ने कॉलेज के अंदर घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की। पहले उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।

फाइल फोटो।

मध्य प्रदेश के बैतूल में जेएच कॉलेज में शुक्रवार को दिन दहाड़े कुछ छात्रों के साथ बाहरी लड़कों ने कॉलेज के अंदर घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की। इसके लिए लड़कों ने पहले तो आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर प्रोफेसर को लाठी डंडो से बुरी तरह से पीट दिया।

बुरी तरह घायल हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर

मारपीट की इस घटना में असिस्टेंट प्रोफेसर को हाथ पैर में चोटें आईं। उनका सिर भी फूट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने जेएच कॉलेज के छात्र अन्नू ठाकुर सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

छात्रों ने लाठी डंडों से पीटा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर कॉलेज के संस्कृत विभाग में बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ जब अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय कॉलेज के छात्र अन्नू ठाकुर सहित अज्ञात लड़कों ने पहले उनकी आंखों में मिर्च डाली और फिर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में नीरज धाकड़ का सिर फूट गया है और हाथ पैर में भी चोट आई हैं।

End Of Feed