मेट्रो के एक्सटेंशन पर सब कमेटी इसी हफ्ते पेश करेगी रिपोर्ट, मिलेगी खुशखबरी!

मेट्रो शहरी यातायात का बहुत ही सुगम साधन है। शहर के अलग-अलग कोनों तक मेट्रो पहुंचाने के लिए इसके एक्सटेंशन पर लगातार काम होता रहता है। फिर चाहे वह दिल्ली मेट्रो हो या पुणे मेट्रो। पुणे में लाइन-3 को लेकर एक सब-कमेटी से एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

पुणे मेट्रो

मेट्रो आज शहरों में आवाजाही का सबसे अच्छा साधन है। शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक बिना किसी परेशानी के और बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंचने के लिए मेट्रो से बेहतर विकल्प नहीं हैं। यही कारण है कि देश के तमाम शहरों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। जिन शहरों में मेट्रो पहले से चल रही है, वहां भी नई-नई मेट्रो लाइन बन रही हैं। मेट्रो के एक्सटेंशन को लेकर कई शहरों में योजनाएं चल रही हैं। पुणे भी उन शहरों में शामिल है, जहां मेट्रो एक्सटेंशन को लेकर योजनाएं बन रही हैं। शहर में मेट्रो एक्सटेंशन को लेकर एक रिपोर्ट इसी हफ्ते पेश की जाएगी।
पुणे के डिवीजनल कमिश्नर चंद्रकांत पुलकुंदवर ने सब कमेटी को निर्देश दिया है कि वह PMRDA मेट्रो लाइन नंबर 3 के एक्सटेंशन को लेकर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सौंपे। बता दें कि मेट्रो लाइन नंबर 3 को शिवाजीनगर और हडापसर-लोनी कलभोर के बीच बनाया जाना है और इस रिपोर्ट से प्रोजेक्ट पर अंतिम निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
पुलकुंदवर ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट और पुणे क्षेत्र के मुद्दों को लेकर पुणे युनिफाइड मेट्रो ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (PUMTA) की बैठक की अध्यक्षता भी की। पुणे नगर निगम (PMC), पिंचरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC), पुणे ट्रैफिक पुलिस (Pune Traffic Police), पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha-Metro) के अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे।
End Of Feed