Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर

जम्मू-कश्मीर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का सफलतापूर्वक ट्रायल सफर रहा। यह सेवा सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को हवाई परिवहन की सुविधा मिलेगी।

Helicopter ride

(फोटो साभार)

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का गुरुवार को सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। यह ट्रायल ओपी हिल स्टेडियम और चिल्ड्रन पार्क लोकेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें मेंढर के एसडीएम इमरान रशीद, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मेंढर के एसडीएम इमरान रशीद ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर सेवा को जल्द ही आम जनता और आपातकालीन स्थितियों में उपयोग के लिए शुरू किया जाएगा। यह सेवा सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को हवाई परिवहन की सुविधा मिलेगी।

सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी

उन्होंने आगे बताया कि ट्रायल के दौरान आई टीम ने हेलीपैड और अन्य तकनीकी आवश्यकताओं का निरीक्षण किया। टीम ने कुछ सुधारों की जरूरत जताई, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से क्षेत्र में विकास के नए अवसर खुलेंगे। लोगों की परिवहन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। बता दें कि पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू- पुंछ- मेंढर के साथ जम्मू- मेंढर-जम्मू के लिए सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दी थी। यह जानकारी नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद एजाज असद ने दी थी।

गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए उन्होंने बताया था कि मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर सब्सिडीयुक्त हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited