बोले सुखराम - कांग्रेस में अंतर्कलह और नेताओं में बौखलाहट है, जानें कांग्रेस के किस उम्मीदवार को कहा मजबूर प्रत्याशी

लोकभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के तहत दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है और 7 मई को मतदाता विभिन्न उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत की स्पेशल संवाददाता पूनम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके और वरिष्ठ भाजपा नेता सुखराम चौधरी से विशेष बातचीत की। आइए जानते हैं उनका क्या कहना है-

वरिष्ठ भाजपा नेता सुखराम चौधरी से खास बातचीत

लोकभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के तहत दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है और 7 मई को मतदाता विभिन्न उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। चुनाव को लेकर नेताओं ने एक-दूसरे पर टिप्पणियां और आरोपों की बौछार शुरू कर दी है। इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत की स्पेशल संवाददाता पूनम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके और वरिष्ठ भाजपा नेता सुखराम चौधरी से विशेष बातचीत की। गौरतलब है कि सुखराम चौधरी शिमला लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी भी हैं।

कंग्रेस की 15 महीने की सरकार को बताया फेलियर

उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि हम हर विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं और लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंग्रेस की 15 महीने की सरकार एक हर मोर्चे पर फेल हुई है। इसकी नियत ठीक नहीं है। वहीं केंद्र में एनडीए की सरकार ने बेहतरीन काम किया है। इन्हीं कामों को लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं और हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

End Of Feed