सुलतानपुर में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर; 38 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार करीब 38 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुलतानपुर: जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 38 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के कल्याण जिले से 50 से अधिक तीर्थयात्रियों को लेकर आई टूरिस्ट बस को रविवार रात लगभग एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस में सवार 38 लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से नौ लोगों को गंभीर हालत के चलते सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम के अनुसार, लगभग 15 दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर बस मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुई थी। उज्जैन समेत अन्य तीर्थस्थलों के बाद बस उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुई। रविवार की रात तीर्थयात्रियों के भोजन करने के बाद बस अयोध्या से काशी के लिए रवाना हुई।
सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर हुआ एक्सीडेंट
उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे चालक ने बस को लम्भुआ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन के किनारे मौजूद चाय की दुकान के सामने खड़ा कर दिया। अधिकारी ने कहा कि इस दौरान चालक एक सहयोगी के साथ चाय पीने के लिए उतरा, जबकि बस में मौजूद ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
क्षेत्राधिकारी के अनुसार, तभी पीछे से आए और सेब से लदे एक ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में मौजूद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं तथा घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों को सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 20 November 2024: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी AQI 400 पार, इन राज्यों में भी वायु गुणवत्ता खराब
रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट, बिहार-झारखंड के लिए भी शुरू होगी उड़ान
लखनऊ के हरजीत सिंह सहगल जिन्होंने भारत में म्यूजिक और रैप की नई पीढ़ी गढ़ी
Liquor Scam Case: केजरीवाल ने ED आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट के संज्ञान को दी चुनौती, कार्यवाही रद्द करने की मांग की
आज का मौसम, 20 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आज किन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited