बाहुबली सपा नेता सोनू सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, अदालत ने जेल भेजा; जानें क्या है पूरा मामला

सपा नेता, पूर्व विधायक और बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को जेल भेजा गया है। जिस मामले में सोनू को जेल भेजा गया है, वह लगभग 3 साल पुराना है।

फाइल फोटो।

सपा नेता, पूर्व विधायक और बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को जेल भेजा गया है। जिस मामले में सोनू को जेल भेजा गया है, वह लगभग 3 साल पुराना है। सोनू पर जेसीबी से दीवार गिराने और मारपीट का आरोप था और MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में उसे डेढ़ साल जेल की सजा देने के साथ ही 23 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सरेंडर नहीं करने के बाद कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

कोर्ट में हुए पेश

कोर्ट के आदेश के बाद सोनू सिंह, एक अन्य आरोपी के साथ कोर्ट में पेश हुआ, जहां कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। सोनू सिंह को जेल भेजने के बाद सुल्तानपुर में सियासी हलचल तेज है। लोग इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं। हालांकि, सोनू सिंह की ओर से जमानत की कोशिशें भी जारी हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला धनपतगंज थानाक्षेत्र के मायंग गांव का है। यहां के निवासी बनारसी लाल कसौंधन का आरोप था कि फरवरी 2021 में इसौली क्षेत्र से पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह और उसके सहयोगी सूर्य प्रकाश सिंह 'अंशु' के निर्देश पर रुकसार ने जबरन उनके घर की दीवार जेसीबी से गिरा दी थी। यही नहीं विरोध करने पर गुंडे घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट भी की थी।

End Of Feed