Dehradun News: सुन्दरकांड पाठ और भजन संध्या से राममय हुआ सीएम आवास, आमजन भी हुए शामिल
उत्तराखंड में सीएम आवास पर शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ और रामभजन का आयोजन हुआ। जिसमें सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने परिवार के साथ पाठ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की भी कामना की।
सीएम आवास में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
Dehradun News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तराखंड में सुंदरकांड और रामभजन का आयोजन हुआ। यह आयोजन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह की उपस्थिति में हुआ। जिसमें सीएम और राज्यपाल ने तीन घंटे तक सुंदरकांड का पाठ किया और रामभजन गाया। सुंदरकांड के स्वर पाठ की प्रस्तुति फेमस भजन गायिका स्वाति मिश्रा और विवेक नौटियाल की टीम ने दी, उन्होंने रामभजन किया, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया। गायिक स्वाति मिश्रा के भजन को पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर चुके हैं। उनका गाया भजन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी है।
सुंदरपाठ में शामिल होने वाले लोग
मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सुंदरकांड और रामभजन के कार्यक्रम का संचालन किया गया।इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल अपने परिवार के साथ शामिल हुए और सुंदरकांड का पाठ किया। उन्होंने भगवान राम की आरती की और उनसे प्रदेश के लोगों की खुशहाली और मंगलमय जीवन की कामना की। इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखंड के मंत्री, विधायक और आमजन भी सुंदरकांड और रामभजन में शामिल हुए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
सीएम ने गायिका को किया सम्मानित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इस अवसर का हम सबने सालों से इंतजार किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर दिया है। साथ ही उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की भी अपेक्षा की। सीएम धामी ने इस दौरान भजन गायिका स्वाति मिश्रा को भी सम्मानित किया और श्रीराम के प्रति उनकी आस्था से परिरूर्ण गायिकी की भी प्रशंसा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited