Surat-Chennai Expressway : रोमांच से भरी होंगी राहें, आ गया देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

Surat-Chennai Expressway Route Map : भारत के सबसे 1350 KM लंबे हाईटेक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के बाद एक और 1271 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को विकसित किया जा रहा है। यह नया हाईटेक सड़क मार्ग (Hi-Tech Roadway) भारत का दूसरे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (India's Second Longest Expressway) होगा, जो दक्षिण भारत को पश्चिम भारत से जोड़ेगा। आइये जानते हैं यह परियोजना कितने शहरों को कवर कर रही है और इसकी खासियतें क्या हैं?

चेन्नई-सूरत ग्रीनफील्ड-ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे

Surat-Chennai Expressway Route Map : भारत के कोने-कोने तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन पर जोर दिया जा रहा है। खासकर, हाईस्पीड ट्रैफिक और यात्रा के समय को कम करने के लिए बुनियादी जरूरत की सड़कों से आगे बढ़कर रफ्तार के मुफीद एक्सप्रेसवे का ताना बाना तैयार किया जा रहा है। एक नजर फेरे तो आंकड़े कहते हैं कि साल 2017 में अमल में लाई गई भारत माला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत देशभर के 550 जिलों में तकरीबन 65 हजार किलोमीटर लंबाई के हाईवे और एक्सप्रेसवे (Highway-Expressway) के जाल को फैलाया गया है। इसमें देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे होने का गौरव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को प्राप्त है, जो कुछ ही महीनों में निर्माण की आखिरी बुनियाद को पूरी कर लेगा। 1350 किमी. लंबे इस एक्सप्रेसवे ने 7 राज्यों की धीमी यात्रा गति को रफ्तार के पहिए सौंप दिए हैं। फिलहाल, एमपी के 245 किमी के हिस्से पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। भारत से लेकर विदेशों में अपने नाम का डंका बजाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद एक और 1271 किलोमीटर के निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। दावा है कि ये भारत का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (India's Second Longest Expressway) होगा, जिस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आप मंजिल तक दौड़ लगा सकेंगे। यह दक्षिण को पश्चिम से जोड़ने का काम करेगा। आइये जानते हैं ये एक्सप्रेसवे कहां से शुरू होकर कहां तक जाता है और इससे किन राज्यों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे- सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे तुलना (Delhi-Mumbai Expressway-Surat-Chennai Expressway Comparison)

आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को टक्कर देने के लिए किस नए एक्सप्रेसवे की बात हो रही है। तो ये एक्सप्रेसवे दक्षिण भारत के चेन्नई शहर से गुजरात के सूरत के बीच बन रहा है। सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे (Surat-Chennai Expressway) देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे मार्ग है। इसकी लंबाई 1271 किलोमीटर है, जबकि 7 राज्यों से गुजरने वाला 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई (Delhi-Mumbai Expressway Length) 1350 किमी है। सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे चेन्नई और सूरत के साथ 6 राज्यों के कई शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा। इससे वेस्टर्न घाट (Western Ghats) के रास्ते लोग इस सफर को तय करेंगे। इसके निर्माण से यात्रा का समय (Surat-Chennai Expressway Travel Time) घटकर आधा रह जाएगा।

End Of Feed