Surat Crime: मॉडल के साथ कपड़ा व्यापारी ने की दरिंदगी, रेप-अबॉर्शन के बाद मारपीट और जलाकर किया टार्चर

सूरत की एक मॉडल ने कपड़ा कारोबारी पर आरोप लगाया है कि उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया और उसे टार्चर भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Rape

शादी का झांसा देकर मॉडल के साथ रेप (सांकेतिक फोटो)

Surat Crime: सूरत से रेप और टार्चर की दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहां एक मॉडल से कपड़ा कारोबारी ने शादी का झांसा देकर बार-बार रेप किया। फिर शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी और कई बार सिगरेट से भी जलाया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी शादी भी तुड़वा दी और उससे न्यूड डांस वीडियो की भी डिमांड करता था। आरोपी का नाम मितेश जैन है, जिसका टेक्सटाइल का बिजनेस और एक इवेंट मैनेजमैंट की कंपनी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फोटो शूट के दौरान मुलाकात

पीड़ित मॉडल के अनुसार 2017 में किसी फोटो शूट के काम के चलते दोनों लोग संपर्क में आए, जिसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। पीड़िता ने बताया कि मितेश ने अपने एक दोस्त से उसकी फोटो देखकर कोई शूट कराने के लिए नंबर लिया था। जिसके बाद सूरत के अडाजन में मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने दूसरी ही दिन उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और वे दोनों रिलेशनशिप में आ गए। पीड़िता मितेश ने अपने शादीशुदा होने की बात छुपाकर कई बार उससे संबंध बनाए। आरोपी मितेश ने डुबस रोड पर राजहंस वेलिजा अपार्टमेंट में उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद उसने अहमदाबाद, गोवा और आनंद में उसके साथ रेप किया।

2020 में हुई थी पीड़िता की शादी

पीड़िता ने बताया कि उसे 2018 में आरोपी के शादीशुदा होने की बात पता चली। तब आरोपी ने उससे कहा कि वह डिवोर्स लेकर जल्द उससे शादी करेगा। इस दौरान वह उसके साथ रेप करता रहा। जब मॉडल के परिजनों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने 2020 में उसकी शादी फरीदाबाद में करा दी। लेकिन मितेश अगले हफ्ते ही उसके ससुराल पहुंच गया और उसकी शादी तुड़वा दी। जिसके बाद वे दोनों काफी दिन तक साथ रहे। इस दौरान वह नशे की हालत में उससे मारपीट करता था और न्यूड वीडियो की डिमांड भी करता था। आरोपी के पास एक गन भी थी, जिससे वह पीड़िता को डराता था। पुलिस ने पीड़िता के सबूत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited