Nainital News: जिम कॉर्बेट में महिलाओं की जासूसी, शौच का वीडियो वायरल होने से मचा तहलका
कॉर्बेट में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इससे जानवरों की सुरक्षा तो सुनिश्चित हुई है, लेकिन जंगल में लकड़ी और घास के लिए जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। एक महिला का शौच के लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सर्विलांस कैमरा जला दिए। एक रिसर्च में यह बात सामने आई।
कॉर्बेट में कैमरा ट्रैप का दुरुपयोग
नैनीताल जिले में मौजूद मशहूर जिम कॉर्बेट में स्थानीय महिलाओं की जासूसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां जंगल में घास, लकड़ी लेने और अन्य कामों के लिए जाने वाली महिलाओं की निजता खतरे में है। यहां एक महिला का शौच करते हुए वीडियो वायरल होने से स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए। दरअसल यह सब खुलासे हुए हैं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट में हुए हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) में जानवरों की निगरानी के लिए जगह-जगह कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। रिसर्च में सामने आया है कि इन कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की मदद से स्थानीय महिलाओं को बिना उनकी इजाजत के रिकॉर्ड किया जा रहा है। इन कैमरों और वॉइस रिकॉर्डर से बचने के लिए महिलाएं रास्ता बदलती हैं और उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है, जिसके कारण उन पर जानवरों के हमले भी बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लेटेस्ट अपडेट : जानें कितना बचा काम, कहां फर्राटा भरने को तैयार Expressway
जानवरों की सुरक्षा के लिए अहम कैमरे
जंगल में लगाए गए कैमरा ट्रैप और ड्रोन रिजर्व फॉरेस्ट में जानवरों की सुरक्षा के लिए काफी अहम साबित हुए हैं। लेकिन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इनके मिसयूज के भी मामलों को भी उजागर किया है। उन्होंने पाया कि स्थानीय अधिकारी और गांव के कुछ पुरुष जंगल में लकड़ियां चुनने और घास काटने के लिए जाने वाली महिलाओं की जासूसी के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग टाइगर रिजर्व के अंदर या आसपास के गांवों के हैं और इन गैजेट्स का मिसयूज करके बिना सहमति के महिलाओं पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
कैंब्रिज के शोधकर्ताओं ने यहां रहने वाली महिलाओं सहित ढाई सौ से ज्यादा लोगों का इंटरव्यू लिया, जिसे कैंब्रिज की पत्रिका एनवायरनमेंट एंड प्लानिंग एफ में प्रकाशित किया गया है। प्रमुख शोधकर्ता का कहना है कि महिलाएं अब जंगल में जाने से घबरा रही हैं। कॉर्बेट जो उनके लिए एक सुरक्षित जगह होती थी, अब वैसी नहीं रही।
ये भी पढ़ें - फरीदाबाद के पॉश इलाके, जानें कितने में मिलेगा 3BHK
शौच के लिए गई महिला का वीडियो वायरल
इसी शोध के दौरान पता चला कि एक स्थानीय महिला शौच के लिए जंगल में गई थी। इस दौरान कैमरा ट्रैप में उसका वीडियो कैद हो गया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया और फिर व्हाट्सएप के जरिए धडल्ले से शेयर होने लगा। जाहिर सी बात है कि जंगल में लगाए गए कैमरा ट्रैप का दुरुपयोग हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों की नाराजगी जाहिर थी और उन्होंने गुस्से में कुछ कैमरों को जला दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited