Nainital News: जिम कॉर्बेट में महिलाओं की जासूसी, शौच का वीडियो वायरल होने से मचा तहलका

कॉर्बेट में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इससे जानवरों की सुरक्षा तो सुनिश्चित हुई है, लेकिन जंगल में लकड़ी और घास के लिए जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। एक महिला का शौच के लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सर्विलांस कैमरा जला दिए। एक रिसर्च में यह बात सामने आई।

कॉर्बेट में कैमरा ट्रैप का दुरुपयोग

नैनीताल जिले में मौजूद मशहूर जिम कॉर्बेट में स्थानीय महिलाओं की जासूसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां जंगल में घास, लकड़ी लेने और अन्य कामों के लिए जाने वाली महिलाओं की निजता खतरे में है। यहां एक महिला का शौच करते हुए वीडियो वायरल होने से स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए। दरअसल यह सब खुलासे हुए हैं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट में हुए हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) में जानवरों की निगरानी के लिए जगह-जगह कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। रिसर्च में सामने आया है कि इन कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की मदद से स्थानीय महिलाओं को बिना उनकी इजाजत के रिकॉर्ड किया जा रहा है। इन कैमरों और वॉइस रिकॉर्डर से बचने के लिए महिलाएं रास्ता बदलती हैं और उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है, जिसके कारण उन पर जानवरों के हमले भी बढ़े हैं।

जानवरों की सुरक्षा के लिए अहम कैमरे

जंगल में लगाए गए कैमरा ट्रैप और ड्रोन रिजर्व फॉरेस्ट में जानवरों की सुरक्षा के लिए काफी अहम साबित हुए हैं। लेकिन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इनके मिसयूज के भी मामलों को भी उजागर किया है। उन्होंने पाया कि स्थानीय अधिकारी और गांव के कुछ पुरुष जंगल में लकड़ियां चुनने और घास काटने के लिए जाने वाली महिलाओं की जासूसी के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग टाइगर रिजर्व के अंदर या आसपास के गांवों के हैं और इन गैजेट्स का मिसयूज करके बिना सहमति के महिलाओं पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

End Of Feed