जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने बस को बनाया निशाना, 9 तीर्थयात्रियों की मौत; 33 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है और 33 यात्री घायल हुए हैं।

घटनास्थल की तस्वीर।

Terror Attack On Bus: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक बस को निशाना बनाया। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हुई है। साथ ही 33 यात्री घायल हुए हैं। हमले के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। डीसी रियासी विशेष महाजन ने इसकी पुष्टि की है।

आतंकियों ने बस पर की फायरिंग

अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही बस में सवार महिला ने आतंकी हमले की पुष्टि की।

घटना में 9 की मौत, 33 घायल

रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का नियंत्रण खो गया और बस खाई में गिर गई। घटना में 9 लोगों की जान चली गई है 33 लोग घायल हुए हैं।
End Of Feed