Uttarkashi Video: शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान हुए ग्रामीण, एकजुट होकर खुद ही बनाई नदी पर पुलिया

उत्तरकाशी के तलड़ा गांव में गत वर्ष कमल नदी पर बनी पुलिया बारिश में बह गई थी। जब यहां दोबारा पुल बनाने को लेकर​ शासन- प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही नदी पर लकड़ी की पुलिया बना दी।।

ग्रामीणों ने बनाई पुलिया

उत्त्तरकाशी के तलड़ा गांव में प्रशासन की अनदेखी के बाद लोगों ने कमल नदीं पर खुद ही पुलिया बना डाली। गत वर्ष नदी पर बनी आरसीसी पुलिया बह गई थी। जिसके बाद गांव के लिए आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया। जिस कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करना पड़ रहा था। पुलिया के निर्माण को लेकर जब शासन-प्रशान ने कोई सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही अस्थाई पुलिया नदी पर बना दी।

इससे पहले पत्थरों से बनाई थी पुलिया

पुरोला विधानसभा के तलड़ा गांव के लिए जिला पंचायत की ओर से एक आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन गत वर्ष मानसून के दौरान कमल नदी उफान पर थी, जिस कारण यह पुलिया बह गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां आवाजाही के लिए पत्थरों से अस्थायी पुलिया बनाई। यह भी इस साल मॉनसून के दौरान बरसात में बह गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी के इस्तेमाल से एक बार फिर यहां अस्थाई पुल बनाया है।
End Of Feed