Uttarkashi Video: शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान हुए ग्रामीण, एकजुट होकर खुद ही बनाई नदी पर पुलिया
उत्तरकाशी के तलड़ा गांव में गत वर्ष कमल नदी पर बनी पुलिया बारिश में बह गई थी। जब यहां दोबारा पुल बनाने को लेकर शासन- प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही नदी पर लकड़ी की पुलिया बना दी।।
ग्रामीणों ने बनाई पुलिया
उत्त्तरकाशी के तलड़ा गांव में प्रशासन की अनदेखी के बाद लोगों ने कमल नदीं पर खुद ही पुलिया बना डाली। गत वर्ष नदी पर बनी आरसीसी पुलिया बह गई थी। जिसके बाद गांव के लिए आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया। जिस कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करना पड़ रहा था। पुलिया के निर्माण को लेकर जब शासन-प्रशान ने कोई सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही अस्थाई पुलिया नदी पर बना दी।
ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami: ठाकुरजी के जन्मोत्सव के लिए मध्य रात्रि में खुलेगा अयोध्या का राम मंदिर
इससे पहले पत्थरों से बनाई थी पुलिया
पुरोला विधानसभा के तलड़ा गांव के लिए जिला पंचायत की ओर से एक आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन गत वर्ष मानसून के दौरान कमल नदी उफान पर थी, जिस कारण यह पुलिया बह गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां आवाजाही के लिए पत्थरों से अस्थायी पुलिया बनाई। यह भी इस साल मॉनसून के दौरान बरसात में बह गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी के इस्तेमाल से एक बार फिर यहां अस्थाई पुल बनाया है।
ये भी पढ़ें - Noida News: इस्कॉन टेंपल जन्माष्टमी की तैयारी पूरी, दर्शन के लिए भक्तों का लगी भारी भीड़
शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर बनी पुलिया के बहने के कारण उन्हें अपनी नकदी फसलें सड़क तक पहुंचाने में बहुत समस्या होती है। इसके लिए उन्हें करीब चार से पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में करीब चालिस परिवार रहते हैं। गांव के लोगों को गत वर्ष से शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले की कहीं पर सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर कमल नदी पर लकड़ी की पुलिया बना दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited