तमिलनाडु में खुद की प्रयोगशाला में छात्र बना रहे थे मादक पदार्थ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tamil Nadu News: चेन्नई में चार छात्र दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद की प्रयोगशाला में मेथामफेटामाइन बनाकर इसे बाजार में उतारने के प्रयास कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस का कहना है कि छात्रों को अपने मकसद में कामयाब होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 250 ग्राम मेथामफेटामाइन सहित अन्य चीजें बरामद की गई है-
तमिलनाडु में मादक पदार्थ बनाने वाले छात्र गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के चेन्नई में स्नातकोत्तर (रसायनशास्त्र) के एक छात्र और अभियांत्रिकी के चार छात्र दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद की प्रयोगशाला में मेथामफेटामाइन बनाकर इसे बाजार में उतारने के प्रयास में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें अपने मकसद में कामयाब होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जब इन लोगों ने उनमें से एक के घर पर अस्थायी ‘प्रयोगशाला’ में यह मादक पदार्थ बनाने की कोशिश की तब उन्होंने अपने अभिभावकों को यह यकीन दिलाया कि वे अपने अध्ययन के तहत अकादमिक शोध में लगे हैं।
खुफिया जांच दल ने इन सातों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अकादमिक शोध की आड़ में उन रासायनिक यौगिकों को खरीदा जिनका उपयोग मेथामफेटामाइन बनाने में किया जाता है। उन्होंने इस खरीद और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए करीब तीन लाख रुपये जुटाये थे। पुलिस का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ खुफिया जांच दल ने इन सातों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 21 से 23 साल के पांच छात्र शामिल हैं।
ये भी जानें- Bulandshahr News: सत्संग के सेवादार की घिनौनी करतूत, आश्रम में बच्चियों से रेप; गर्भवती होने पर खुलासा
पुलिस ने मेथामफेटामाइन सहित ये चीजें की बरामद
गिरफ्तार किये गए बाकी दो लोगों में एक की उम्र 38 साल है। जांच दल ने उनके पास से करीब 250 ग्राम मेथामफेटामाइन, मोबाइल फोन, तौल करने वाली मशीन और प्रयोगशाला उपकरण भी जब्त किये हैं। यह घटना शहर के बाहरी इलाके पोथेरी में कुछ छात्रों की मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन में कथित संलिप्तता को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के कुछ ही समय बाद हुई है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited