तमिलनाडु में खुद की प्रयोगशाला में छात्र बना रहे थे मादक पदार्थ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tamil Nadu News: चेन्नई में चार छात्र दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद की प्रयोगशाला में मेथामफेटामाइन बनाकर इसे बाजार में उतारने के प्रयास कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस का कहना है कि छात्रों को अपने मकसद में कामयाब होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 250 ग्राम मेथामफेटामाइन सहित अन्य चीजें बरामद की गई है-

तमिलनाडु में मादक पदार्थ बनाने वाले छात्र गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के चेन्नई में स्नातकोत्तर (रसायनशास्त्र) के एक छात्र और अभियांत्रिकी के चार छात्र दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद की प्रयोगशाला में मेथामफेटामाइन बनाकर इसे बाजार में उतारने के प्रयास में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें अपने मकसद में कामयाब होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जब इन लोगों ने उनमें से एक के घर पर अस्थायी ‘प्रयोगशाला’ में यह मादक पदार्थ बनाने की कोशिश की तब उन्होंने अपने अभिभावकों को यह यकीन दिलाया कि वे अपने अध्ययन के तहत अकादमिक शोध में लगे हैं।

खुफिया जांच दल ने इन सातों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अकादमिक शोध की आड़ में उन रासायनिक यौगिकों को खरीदा जिनका उपयोग मेथामफेटामाइन बनाने में किया जाता है। उन्होंने इस खरीद और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए करीब तीन लाख रुपये जुटाये थे। पुलिस का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ खुफिया जांच दल ने इन सातों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 21 से 23 साल के पांच छात्र शामिल हैं।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed