यहां लोगों का ठंड से बुरा हाल है और वहां मौसम विभाग ने कर दी तीन दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी, IMD का अलर्ट

Tamil Nadu Weather Today: तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय होने से भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है। तमिलनाडु समेत केरल और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु में तीन दिनों भारी बारिश का अलर्ट

Tamil Nadu Weather Today: दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पूर्वोत्तर मानसून (Northeast Monsoon) सक्रिय है और जोरदार तरीके से बरस रहा है। बीते कई दिनों से तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश और मानसून की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु में आने वाले तीनों दिनों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मछुआरों को तटीय क्षेत्रों के नजदीक जाने से मना किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed