Tamil Nadu Rain: चेन्नई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, IMD ने जारी किया Red Alert; जानें अगले 3 दिनों का अपडेट

Tamil Nadu Weather: जहां एक और भारत के अधिकांश राज्यों में मॉनसून की विदाई के बाद हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, वहीं तमिलनाडू और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। आइए जानें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा तमिलनाडु में मौसम का हाल-

तमिलनाडु का मौसम

मुख्य बातें
  • तमिलनाडु में बारिश का कहर
  • IMD का रेड अलर्ट जारी
  • जानें अगले 3 दिनों का मौसम
Tamil Nadu Weather: भारत के अधिकांश राज्यों में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। वहीं दिल्ली में ठंड ने सुबह-शाम दस्तक देना भी शुरू कर दिया है। वहीं राजस्थान में मॉनसून खत्म होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। कुछ ऐसा ही हाल भारत के राज्य तमिलनाडु का भी है, जहां इन दिनों बारिश ने कहर मचा रखा है। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में बारिश से हुए बदलाव से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव और यातायात जाम की स्थिति हो गई है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैसा रहेगा आज का मौसम ?
सोमवार को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई द्वारा अगले चार दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान जारी किया है। जिस वजह से अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 15 अक्टूबर को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को 15 से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति देने का परामर्श दिया है।
End Of Feed