Tamil Nadu Rain: चेन्नई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, IMD ने जारी किया Red Alert; जानें अगले 3 दिनों का अपडेट
Tamil Nadu Weather: जहां एक और भारत के अधिकांश राज्यों में मॉनसून की विदाई के बाद हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, वहीं तमिलनाडू और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। आइए जानें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा तमिलनाडु में मौसम का हाल-
तमिलनाडु का मौसम
- तमिलनाडु में बारिश का कहर
- IMD का रेड अलर्ट जारी
- जानें अगले 3 दिनों का मौसम
Tamil Nadu Weather: भारत के अधिकांश राज्यों में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। वहीं दिल्ली में ठंड ने सुबह-शाम दस्तक देना भी शुरू कर दिया है। वहीं राजस्थान में मॉनसून खत्म होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। कुछ ऐसा ही हाल भारत के राज्य तमिलनाडु का भी है, जहां इन दिनों बारिश ने कहर मचा रखा है। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में बारिश से हुए बदलाव से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव और यातायात जाम की स्थिति हो गई है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैसा रहेगा आज का मौसम ?
सोमवार को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई द्वारा अगले चार दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान जारी किया है। जिस वजह से अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 15 अक्टूबर को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को 15 से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति देने का परामर्श दिया है।
भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
तमिलनाडु के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और तमिलनाडु आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से ही तैनात किया जाए। स्टालिन ने जोर देकर कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और वृद्धाश्रमों तथा निराश्रित आश्रमों में खाद्यान्न तथा दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें- Weather Today: Delhi-NCR में गिरा तापमान, सर्द हुई रातें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
इन जिलों में होगी भारी बारिश
आरएमसी के मुताबिक 15 अक्टूबर को रानीपेट, तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर और तंजावुर जिलों और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, अन्नाद्रमुक महासचिव ई के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि बारिश से प्रभावित कोयंबटूर, तिरुप्पुर, पुदुकोट्टई, सेलम और आंतरिक तमिलनाडु के कई जिलों में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किए हैं।
तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका
मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, आंध्र पदेश, और कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका है। वहीं इन जगहों पर तूफान और बिजली गिरने आशंका भी जताई गई है।
ये भी जानें- UP Weather: यूपी में सुबह और रात में गुलाबी ठंड का अहसास, दिन में तेज धूप का सिलसिला जारी, जानें आज कैसा मौसम रहेगा
इन राज्यों में 12mm से अधिक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में लगातार भारी बारिश होने के आसार हैं। इन राज्यों में 12mm से भी अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं चेन्नई और तमिलनाडु में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
राज्य | तारीख |
तमिलनाडु और पुडुचेरी | 14 से 17 अक्तूबर |
केरल और माहे | 17 से 18 अक्तूबर |
आंध्र पदेश और यनम | 15 से 16 अक्तूबर |
कर्नाटक | 17 अक्तूबर |
NDRF और SDRF की टीमें तैनात
मौसम के इस कहर को देखते हुए राज्य में बाढ़ से राहत पाने के भी इंतजाम किए गए हैं, जिसके लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को तैनात किया गया है, जिससके संवेदनशील इलाकों में किसी भी आपदा की स्थिति पर काबू पाया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited