UP के शाहजहांपुर में टैंकर की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत; दो महिलाएं गंभीर
यूपी के शाहजहांपुर में एक कार और टैंकर की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज चल रहा है।
सांकेतिक फोटो।
Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। शाहजहांपुर में एक कार और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टैंकर से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शाहजहांपुर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहजहांपुर-जलालाबाद रोड पर जमुनिया गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
यह भी पढ़ेंः शाहजहांपुर स्टेशन पर हादसा, चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला पुलिसकर्मी; प्लेटफार्म पर ही मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलालाबाद की ओर से आ रही कार सामने से आ रहे एक टैंकर से टकरा गई, जिसमें कार ड्राइवर सौरभ (32) और रामपाल (62) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बतायाff कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में ढाबे पर खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत
बीते दिनों 11 की हुई थी मौत
इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही मृतकों के परिवार को सूचना भेज दी गई है। इससे पहले पिछले महीने एक खड़ी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और करीब दर्जनभर लोग घायल हुए थे।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार MP, लंदन में 'फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश' कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
Live Aaj Mausam Ka AQI 26 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव; रूट डायवर्ट
आज का मौसम, 26 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में सर्द हुई रातें, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड; जानें अपने शहर का मौसम
उन्नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा नदी में समाया, जर्जर होने के कारण 3 साल से बंद था ब्रिज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited